जासूस ज्योति मल्होत्रा की पुलिस रिमांड बढ़ाई, पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संपर्क

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 22 मई 2025 (14:25 IST)
Jyoti Malhotras police remand extended: हिसार की एक अदालत ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पुलिस हिरासत की अवधि बृहस्पतिवार को 4 दिन के लिए बढ़ा दी। पुलिस ने बताया कि जासूसी के संदेह में गिरफ्तार यूट्यूबर (33) को पांच दिन की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया था। मल्होत्रा ​​उन 12 लोगों में शामिल है, जिन्हें पिछले दो सप्ताह में जासूसी के संदेह में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। जांचकर्ताओं को उत्तर भारत में पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क के सक्रिय होने का संदेह है।
 
हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति के चैनल का नाम है ‘ट्रैवल विद जो’ है। पिछले सप्ताह न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था। हिसार पुलिस ने बुधवार को कहा कि ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है जिससे ये पता चले कि मल्होत्रा ​​के पास किसी सैन्य या रक्षा संबंधी जानकारी तक पहुंच थी। पुलिस ने कहा कि लेकिन वह निश्चित रूप से कुछ लोगों के संपर्क में थी और जानती थी कि वे पाकिस्तानी खुफिया एजेंट हैं। ALSO READ: ज्योति मल्होत्रा का ISI कनेक्शन, एजेंट से अंतरंग संबंध और वॉट्सऐप, स्नेपचैट से जासूसी, ये है चौंकाने वाली कहानी
 
2023 से दानिश के संपर्क में : पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में ​​नवंबर 2023 से थी। दानिश को जासूसी में कथित रूप से संलिप्त होने के कारण 13 मई को भारत ने निष्कासित कर दिया था। पुलिस ने मल्होत्रा ​​के तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। इसने कहा कि मल्होत्रा ​​के चार बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। ALSO READ: Priyanka Senapati: कौन हैं यूट्यूबर प्रियंका सेनापति? पाकिस्‍तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा से क्‍या है कनेक्‍शन?
 
राष्ट्रीय एजेंसियों ने की पूछताछ : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण, खुफिया ब्यूरो और सैन्य खुफिया अधिकारियों ने ज्योति से पूछताछ की है। अभी तक की जांच से पता चला है कि वह पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश और कुछ अन्य देशों की यात्रा कर चुकी है। पुलिस ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक जारी रहे सैन्य संघर्ष के दौरान भी मल्होत्रा कथित तौर पर दानिश के संपर्क में थी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi : दिल्ली में CM के बंगले को लेकर फिर घमासान, AAP और कांग्रेस ने रेखा गुप्ता पर लगाए आरोप

पाकिस्तान ने दिखाया असली रंग, UNSC का अध्यक्ष बनते ही उठाया कश्मीर मुद्दा, चालबाजियों से कैसे निपटेगा भारत

ESIC की नियोक्ता और कर्मचारी पंजीकरण योजना शुरू, जानिए कब तक रहेगी लागू

Hero का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

क्या है केन्द्र सरकार की ELI Scheme, कैसे मिलेंगे आपको 15000 रुपए, क्या है पात्रता और शर्तें

सभी देखें

नवीनतम

फिर उलझे स्वामी रामदेव, दिल्ली हाईकोर्ट ने च्यवनप्राश के विज्ञापन पर लगाई रोक

दिल्ली डबल मर्डर केस में नौकर गिरफ्तार, डांट से नाराज होकर ली मां-बेटे की जान

राहुल गांधी का दावा, महाराष्‍ट्र में 3 माह में 767 किसानों ने की आत्महत्या

LIVE: बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टीन शेड गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत, 8 घायल

Modi In Ghana: घाना में बोले पीएम मोदी, विकास यात्रा में भारत सिर्फ साझेदार नहीं बल्कि सहयात्री है

अगला लेख