Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संदेशखाली जा रहे शुभेंदु अधिकारी को फिर पुलिस ने रोका, कोलकाता हाईकोर्ट ने दी थी इजाजत

हमें फॉलो करें suvendu adhikari

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (11:51 IST)
SandeshKhali news in hindi : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वरिष्‍ठ भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी मंगलवार को कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी संदेशखाली जाने में विफल रहे। पुलिस ने उन्हें एक बार फिर रोक दिया।
 
इलाके में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए मंगलवार को भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। शुभेंदु अधिकारी को पहले भी 2 बार क्षेत्र का दौरा करने से रोक दिया गया था।
 
कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोमवार को अधिकारी को संदेशखाली जाने की अनुमति दी थी। उच्च न्यायालय ने भाजपा के नेता को अशांत क्षेत्र में कोई भी भड़काऊ भाषण नहीं देने या किसी भी तरह की कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा नहीं करने का भी निर्देश दिया।
 
अधिकारी ने कहा कि मैं वहां जाना चाहता हूं और स्थानीय लोगों से बात करना चाहता हूं। मैं वहां के लोगों के साथ खड़ा रहना चाहता हूं।
 
इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार को संदेशखाली में अशांति के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
 
सत्तारूढ़ टीएमसी ने इस पर पलटवार करते हुए आयोग पर भाजपा के मुद्दे को दोहराने का आरोप लगाया। संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मानहानि मामले में राहुल गांधी को जमानत, अमित शाह के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी