अनमोल बिश्नोई की फोन रिकॉर्डिंग की जांच करेगी पुलिस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (21:03 IST)
Anmol Bishnoi News in Hindi: पुलिस अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में आरोपी के साथ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल की बातचीत के ऑडियो क्लिप की जांच करेगी, ताकि बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में उसकी (लॉरेंस बिश्नोई) संलिप्तता की पुष्टि की जा सके।
 
विशेष मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) अदालत ने मंगलवार को पुलिस की याचिका स्वीकार करते हुए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला निदेशालय को बिश्नोई और गोलीबारी मामले में गिरफ्तार कथित शूटर विक्की गुप्ता के बीच कॉल की ऑडियो क्लिप उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ALSO READ: लॉरेंस बिश्नोई को क्यों मारना चाहता है कौशल चौधरी और कौनसी गैंग से है संबंध?
 
क्या है पुलिस की दलील : पुलिस ने मकोका न्यायाधीश बीडी शेल्के के समक्ष दलील दी थी कि उन्हें राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में अनमोल की संलिप्तता के बारे में पता लगाने के लिए बातचीत की 'सॉफ्ट कॉपी' की जरूरत है। सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर को उनके विधायक बेटे जीशान के बांद्रा स्थित कार्यालय के पास तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। ALSO READ: 20 साल के लड़के ने सलमान, जीशान सिद्दीकी को दी धमकी, बाल संत अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई से धमकी
 
आरोपी ने भाई को भेजी थी ऑडियो क्लिप : अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि विकास गुप्ता 'सिग्नल' ऐप के माध्यम से अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था और दावा किया कि आरोपी ने बातचीत की एक ऑडियो क्लिप उसके भाई सोनू कुमार गुप्ता को भेजी थी। अभियोजन पक्ष ने कहा कि पुलिस ने सोनू कुमार का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, जिसमें ऑडियो क्लिप की रिकॉर्डिंग थी और उसे जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला निदेशालय (DFSL) को भेज दिया है।
 
अभियोजन पक्ष ने कहा कि डीएफएसएल ने मोबाइल फोन से डेटा निकाला और उसका विश्लेषण किया तथा क्लिप की सॉफ्ट कॉपी सुरक्षित रखी है। उसने अदालत से आग्रह किया कि वह लैब को निर्देश दे कि वह 'पेन ड्राइव' में बातचीत की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराए। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

प्राइवेट पार्ट में फंसा वॉशर, फायर फाइटर ने रिंग कटर की मदद से निकाला

गाय के गोबर से अखिलेश यादव को आई दुर्गंध, भाजपा ने इस तरह साधा निशाना

Weather Update : दिल्ली-NCR में बदला मौसम, उत्‍तर भारत में पारा 35 के पार, जानिए देशभर का हाल

ऑक्सफोर्ड में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान हंगामा, इस तरह दिया तीखे सवालों का जवाब

अगला लेख