दिल्ली में प्रदूषण के कारण 3 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

Webdunia
रविवार, 6 नवंबर 2016 (19:15 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति भयावह होने के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि स्कूल बुधवार तक बंद रहेंगे और उन्होंने निर्माण और ढहाने की गतिविधियों पर रोक एवं बदरपुर बिजली संयंत्र को अस्थायी तौर पर बंद करने सहित हालात से निपटने के लिए कई आपातकालीन कदमों का ऐलान किया।
कैबिनेट बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि गैस चैम्बर बन चुकी दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने को लेकर दिल्ली सरकार केंद्र के साथ बातचीत करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की यह स्थिति मुख्य रूप से हरियाणा एवं पंजाब में बड़े पैमाने पर पराली जलाए जाने के कारण हुई है। आप सरकार सम-विषम योजना को फिर लागू करने की संभावना पर भी विचार कर रही है। 
 
मुख्यमंत्री ने लोगों से की अपील की है कि वे घरों में रहें और अगर संभव हो सके तो घर रहकर काम करें। उन्होंने कहा कि निर्माण और ढहाने के सभी कार्यों पर 5 दिनों की रोक होगी और धूल से प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए सड़कों पर छिड़काव किया जाएगा। 
 
केजरीवाल ने कहा कि स्कूल अगले 3 दिनों तक बंद रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग सोमवार को पहला प्रदूषण परामर्श जारी करेगा। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे घरों में रहें और अगर संभव हो तो घर से कम करें। हम सम-विषम की तैयारी कर रहे हैं। हम अगले कुछ दिनों तक आकलन करेंगे और फिर जरूरत पड़ी तो इस लागू करेंगे। 
 
जहरीली हवा के कारण रणजी मैच रद्द : रविवार को दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई थी कि फिरोजशाह कोटला मैदान पर हैदराबाद और त्रिपुरा का रणजी मैच रद्द कर दिया गया। सुबह खिलाड़ियों ने मास्क पहनकर अभ्यास किया। मैच के वक्त इतनी अधिक धुंध थी कि गेंद ही नजर नहीं आ रही थी। सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने भी सुबह की सैर मास्क पहनकर की। बीसीसीआई इस मैच को कहीं और करवाने पर विचार करेगा। 
 
नोएडा में भी स्कूल रहेंगे बंद : दिल्ली के प्रदूषण का असर नोएडा में भी देखने को मिल रहा है। नोएडा के जिलाधीश एमपी सिंह ने नर्सरी से दूसरी कक्षा के स्कूलों की 2 दिनों तक छुट्‍टी कर दी है जबकि तीसरी से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को 1 बजे तक ही खुले रखने का आदेश दिया है। 

गाजियाबाद में भी स्कूलों की छुट्‍टी : गाजियाबाद में भी प्रदूषण का असर देखने को मिल रहा है। स्थानीय प्रशासन ने गाजियाबाद में पहली कक्षा तक के सभी स्कूल 2 दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं। 
 
केजरीवाल की अपील, घर से ही काम करें : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि जो नौकरीपेशा लोग ऑफिस जाकर काम करते हैं, यदि वे अपना काम घर से ही करेंगे तो उनकी सेहत खराब नहीं होगी।

जंतर-मंतर पर बच्चों का प्रदर्शन : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अब प्रदर्शन शुरु हो गए हैं। इसकी शुरुआत आज जंतर-मंतर पर बच्चों से हुई। कई बच्चे यहां पर मास्क पहनकर पहुंचे और उन्होंने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। (भाषा/वेबदुनिया) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

Mohan Cabinet Decision : 49 हजार से अधिक पद मंजूर, किसानों को राहत, जलकर माफ, मोहन कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले

महाराष्ट्र में उद्धव और राज ठाकरे क्‍यों आए साथ, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिया जवाब

भोपाल में 90 डिग्री मोड़ वाले आरओबी के बाद इंदौर में बन रहे पुल के डिजाइन पर उठे सवाल, सांसद ने लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र

Starlink को INSPACe की हरी झंडी, भारत में 5 साल तक Satellite Internet

Gold : सस्ता हो रहा है सोना, चांदी के भावों में भी गिरावट, जानिए क्या रहे दोनों के दाम

अगला लेख