दिल्ली में प्रदूषण के कारण 3 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

Webdunia
रविवार, 6 नवंबर 2016 (19:15 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति भयावह होने के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि स्कूल बुधवार तक बंद रहेंगे और उन्होंने निर्माण और ढहाने की गतिविधियों पर रोक एवं बदरपुर बिजली संयंत्र को अस्थायी तौर पर बंद करने सहित हालात से निपटने के लिए कई आपातकालीन कदमों का ऐलान किया।
कैबिनेट बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि गैस चैम्बर बन चुकी दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने को लेकर दिल्ली सरकार केंद्र के साथ बातचीत करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की यह स्थिति मुख्य रूप से हरियाणा एवं पंजाब में बड़े पैमाने पर पराली जलाए जाने के कारण हुई है। आप सरकार सम-विषम योजना को फिर लागू करने की संभावना पर भी विचार कर रही है। 
 
मुख्यमंत्री ने लोगों से की अपील की है कि वे घरों में रहें और अगर संभव हो सके तो घर रहकर काम करें। उन्होंने कहा कि निर्माण और ढहाने के सभी कार्यों पर 5 दिनों की रोक होगी और धूल से प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए सड़कों पर छिड़काव किया जाएगा। 
 
केजरीवाल ने कहा कि स्कूल अगले 3 दिनों तक बंद रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग सोमवार को पहला प्रदूषण परामर्श जारी करेगा। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे घरों में रहें और अगर संभव हो तो घर से कम करें। हम सम-विषम की तैयारी कर रहे हैं। हम अगले कुछ दिनों तक आकलन करेंगे और फिर जरूरत पड़ी तो इस लागू करेंगे। 
 
जहरीली हवा के कारण रणजी मैच रद्द : रविवार को दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई थी कि फिरोजशाह कोटला मैदान पर हैदराबाद और त्रिपुरा का रणजी मैच रद्द कर दिया गया। सुबह खिलाड़ियों ने मास्क पहनकर अभ्यास किया। मैच के वक्त इतनी अधिक धुंध थी कि गेंद ही नजर नहीं आ रही थी। सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने भी सुबह की सैर मास्क पहनकर की। बीसीसीआई इस मैच को कहीं और करवाने पर विचार करेगा। 
 
नोएडा में भी स्कूल रहेंगे बंद : दिल्ली के प्रदूषण का असर नोएडा में भी देखने को मिल रहा है। नोएडा के जिलाधीश एमपी सिंह ने नर्सरी से दूसरी कक्षा के स्कूलों की 2 दिनों तक छुट्‍टी कर दी है जबकि तीसरी से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को 1 बजे तक ही खुले रखने का आदेश दिया है। 

गाजियाबाद में भी स्कूलों की छुट्‍टी : गाजियाबाद में भी प्रदूषण का असर देखने को मिल रहा है। स्थानीय प्रशासन ने गाजियाबाद में पहली कक्षा तक के सभी स्कूल 2 दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं। 
 
केजरीवाल की अपील, घर से ही काम करें : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि जो नौकरीपेशा लोग ऑफिस जाकर काम करते हैं, यदि वे अपना काम घर से ही करेंगे तो उनकी सेहत खराब नहीं होगी।

जंतर-मंतर पर बच्चों का प्रदर्शन : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अब प्रदर्शन शुरु हो गए हैं। इसकी शुरुआत आज जंतर-मंतर पर बच्चों से हुई। कई बच्चे यहां पर मास्क पहनकर पहुंचे और उन्होंने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। (भाषा/वेबदुनिया) 
Show comments

जरूर पढ़ें

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

पहले दोस्त से सुहागरात का वीडियो बनवाया, फिर करने लगा ब्लैकमेल

शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को दिग्विजय सिंह की नसीहत

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

शुक्रवार को फिर मिली 25 से ज्‍यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

चीन के साथ समझौते का क्या निकला नतीजा, उत्तरी सैन्य कमांडर ने दिया यह बयान

Burger King Murder Case में आरोपी लेडी डॉन अनु धनखड़ नेपाल सीमा से गिरफ्तार

अहमदाबाद में 48 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, वापस भेजा जाएगा स्वदेश

गुलमर्ग हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन तैनात

7 फर्जी ED अफसर कर रहे थे जबरन वसूली, जानिए फिर क्‍या हुआ...

अगला लेख