Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 11 April 2025
webdunia

पुंछ में एनकाउंटर में 2 जवान शहीद, अब तक 9 जवान हुए शहीद, श्रीनगर में आतंकियों ने की आम नागरिक की हत्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें Poonch
, शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 (19:24 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुंछ में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है। खबरों के मुताबिक आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए। ऑपरेशन में अब तक 9 जवान शहीद हो चुके हैं। राजौरी-पुंछ रेंज के DIG विवेक गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर के भाटा धुरियां इलाके में मुठभेड़ पर कहा कि हमने आतंकवादियों को एक जगह पर फंसा लिया है।

यहां के लोगों ने हमेशा मुश्किल वक्त में हमारा साथ दिया है, वे हमारे साथ हैं। यहां जो आतंकवादी हैं, उन्हें सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराया जाएगा। इधर श्रीनगर के ईदगाह इलाके में  आतंकियों ने एक और कायराना हरकत की। यहां पर एक आम नागरिक की हत्या कर दी है।

नागरिक की पहचान बिहार के अरविंद कुमार के रूप में हुई है। यह दूसरी नागरिक पुंछ में 11 अक्टूबर से मुठभेड़ जारी है। एनकाउंटर में 3 जेसीओ समते 2 जवान शहीद हो चुके हैं। पुंछ में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों ने अब लश्कर ए तोयबा के टॉप टेन आतंकियों में से एक को मार गिराया है।

उसका साथी भी मारा गया है। पंपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर उमर मुश्ताक खांडे और उसके साथी आतंकी को ढेर कर दिया है। मुश्ताक घाटी के युवाओं को गुमराह कर आतंकी संगठन में शामिल करता था। 2 जवानों की हत्या के साथ ही वह कई आतंकी हमलों में शामिल था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बर्तन व्यापारी की बहू ने अपने ही घर की 1 करोड़ की चोरी, पुलिस ने किया पर्दाफाश