Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुठभेड़, JCO समेत 2 सैन्यकर्मी शहीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें Poonch encounter
, शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021 (10:14 IST)
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) सहित सेना के 2 कर्मी शहीद हो गए।
 
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार, मेंढर संभाग के नार खास वन क्षेत्र में गुरुवार शाम एक आतंकवाद रोधी अभियान में जेसीओ और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों की ही मौत हो गई है।
 
अभियान अब भी जारी है। जवान का शव मुठभेड़ स्थल से निकाल लिया गया और जेसीओ का शव अभी वहां से निकाला जाना बाकी है। पहाड़ी और जंगली इलाके के कारण अभियान में मुश्किल आ रही है।
 
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि पुंछ में सुरक्षा बलों पर हाल ही में हुए हमले में शामिल आतंकवादी पिछले 2 से 3 महीनों से इलाके में मौजूद थे। इस हमले में एक जेसीओ सहित सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कानपुर देहात में पटरी से उतरी मालगाड़ी, 100 मीटर तक ट्रक उखड़ा, दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग बाधित