IPhone के लिए बेटे ने खाना-पीना छोड़ा, फूल बेचकर IPhone लेने पहुंची मां, देख लो वीडियो

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 19 अगस्त 2024 (12:01 IST)
फोन के लिए बच्चों की दीवानगी चरम पर है। एक बेटे ने तो आईफोन IPhone के लिए के लिए कई दिनों से खाना नहीं खाया। वो IPhone खरीदने की जिद पर अड़ा था। आखिरकार मां बेटे को फोन दिलाने के लिए स्टोर पर पहुंची तो उसका वीडियो वायरल हो गया। बता दें कि मां फूल बेचने के लिए दुकान लगाती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
<

This Guy stopped eating food and was demanding iPhone from her mother, His mother finally relented and gave him money to buy iPhone. She sells flowers outside a mandir.
pic.twitter.com/CS59FAS4Z4

— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 18, 2024 >iPhone के लिए भूख हड़ताल : दरअसल, एक बेटा iPhone खरीदने के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गया, मां बाप फूल बेचने का काम करते थे, शायद पैसों की कमी की वजह से शुरुआत में बेटे की मांग को नजरअंदाज किया। वहीं बेटा iPhone लेने की जिद पर अड़ा रहा और खाना-पीना छोड़ दिया। इसके बाद मां ने जो कुछ भी किया, उसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई दिखाई दे रही है।

पैसे लेकर स्टोर पहुंची मां : वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़का अपनी मां के साथ iPhone लेने पहुंचा है। हाथों में नोटों की गड्डी है और लड़के के चेहरे पर मुस्कुराहट है। पूछताछ में शख्स ने बताया कि वो दुकान का एक वायरल वीडियो देखकर iPhone खरीदने के लिए पहुंचा। बातचीत में लड़के ने बताया कि उसकी एक मंदिर के पास फूल की दुकान है और वह दुकान से पैसा लेकर फोन खरीदने आया है।

क्या कहा मां ने : वहीं लड़के की मां ने कहा कि मैं मंदिर में फूल बेचती हूं और ये तीन दिन से खाना नहीं खा रहा है, iPhone लेने की जिद कर रहा है। मां ने कहा कि जितने का ये फोन खरीद रहा है, उतना कमाकर वपस दे देगा तो मैं खुश हो जाऊंगी। इसके बाद लड़के ने iPhone खरीदा और अनबॉक्सिंग किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

क्या कहा रहा सोशल मीडिया : एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसे बच्चों की अच्छे से सुताई होनी चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि ये दुकानदार भी इस वीडियो को बनाकर ऐसे बच्चों को और बढ़ावा दे रहा है। एक ने लिखा कि आप उस iPhone का क्या करेंगे? अगर आपने उस पैसे को किसी अच्छे काम में लगाया होता, तो आपकी और आपकी मां की जिंदगी बेहतर होती। एक अन्य ने लिखा कि वह एक मां है, वह अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है।

क्या रील बनाएगा आईफोन से : एक अन्य ने लिखा कि iPhone लेकर अब ये लड़का रील की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देगा। एक ने लिखा कि आखिर बच्चों को हो क्या गया है? फूल बेचने वाली मां के सामने इस कदर जिद करके क्यों बैठ गया? एक अन्य ने लिखा कि मां का चेहरा सबकुछ बयां कर रहा है, मां-बाप भी कितने भोले हैं, बच्चे की जिद के आगे टूट ही जाते हैं। एक ने लिखा कि मोबाइल के लिए इस तरह के पागलपन की हद है।

बता दें कि फोन की दीवानगी को लेकर आए दिन खबरें आती रहती हैं। इंदौर में एक बेटे ने अपने मां बाप के खिलाफ इसलिए एफआईआर लिखवा दी थी क्योंकि वे उसे फोन का इस्तेमाल नहीं करने देते थे। 
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rajasthan : स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाएगा गोधरा कांड, सरकार ने लगाई रोक, वापस मंगाईं किताबें

सोमी अली ने पहले सलमान के लिए लॉरेंस से लगाई थी गुहार, अब भाई जान की ही खोल दी पोल

अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा को लगाई लताड़

India-Canada Dispute: कनाडा ने भारत को बताया खतरा, 5 खतरनाक देशों की लिस्ट में किया शामिल

अमेरिका में है लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, पुलिस ने शुरू की प्रत्यर्पण की प्रक्रिया

सभी देखें

नवीनतम

आईएएस अधिकारियों का विवादित व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाने की जांच करेगी केरल सरकार

उपचुनाव में सक्रिय कमलनाथ, कहा विजयपुर में जनता दलबदल व सौदेबाज़ी करने वालों को सिखाएं सबक

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, महाराष्ट्र की DGP रश्मि शुक्ला को हटाया, कांग्रेस ने की थी शिकायत

कौन बनेगा अमेरिका का प्रेसिडेंट, जानिए कितना पढ़ा-लिखा होना जरूरी?

UP: दीपावली पर गौतमबुद्ध नगर में 25 करोड़ की शराब गटक गए पियक्कड़

अगला लेख