हर चौथा भिखारी मुसलमान :

Webdunia
शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (18:03 IST)
नई दिल्ली। जनगणना रिपोर्ट ने भारत में भीख मांगने वालों की जनसंख्या बताई है। रिपोर्ट के मुताबिक भीख मांगने वाले सबसे ज्यादा लोग मुस्लिम धर्म के हैं। देश की कुल आबादी में मुस्लिमों की हिस्सेदारी 14.23 प्रतिशत है जबकि देश में मौजूद हर चौथा भिखारी भी एक मुसलमान है। 
जनगणना 2011 के आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल कुल 3.7 लाख ऐसे लोग मौजूद हैं जो किसी भी तरह का कम नहीं करते। ऐसे लोगों को भिखारी की श्रेणी में रखा गया है और इसमें मौजोद लोगों में 25 प्रतिशत के करीब मुसलमान मौजूद हैं।
 
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक भिखारी वर्ग में ज्यादातर लोग समाज के उन विशेष हिस्सों से आते हैं, जिन्हें सामान्य रूप से प्रतिनिधित्व नहीं मिला है या सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 72.89 करोड़ नॉन वर्कर कैटेगरी के लोग हैं जिनमें से 3.7 लाख लोगों को भिखारी वर्ग में रखा गया है। इनमें से कुल 92,760 लोग मुसलमान हैं। जनगणना 2001 के मुकाबले देश में भिखारियों की संख्या 41 प्रतिशत तक घटी है। जनगणना 2001 के मुताबिक उस वक़्त देश में भिखारियों की संख्या 6.3 लाख थी।
 
रिपोर्ट के मुताबिक देश में 79.8 प्रतिशत हिन्दू मौजूद हैं जबकि इसके मुकाबले में सिर्फ 2.68 लाख लोग ही भिखारी वर्ग में आते हैं। देश में ईसाई 2.3 प्रतिशत हैं जबकि भिखारियों में इनकी हिस्सेदारी 0.88 प्रतिशत है। बौद्ध-0.52 प्रतिशत, सिख-0.45 प्रतिशत, जैन-0.06 प्रतिशत और बाकी की हिस्सेदारी 0.30 प्रतिशत है। कुल भिखारियों में 53.13 प्रतिशत पुरुष जबकि 46.87 प्रतिशत महिला भिखारी शामिल हैं। (एजेंसियां)

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी क्यों नहीं आना चाहते दिल्ली

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, 2021 में भी आया था फर्जी कॉल

किसानों की आत्महत्याएं महाराष्ट्र में चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बना

महाराष्ट्र के मारकडवाड़ी में पुलिस ने रोका मतदान, शक दूर करने के लिए ग्रामीण करवा रहे थे बैलट से डमी वोटिंग

भोपाल में ASI ने पत्नी और साली को उतारा मौत के घाट

सभी देखें

नवीनतम

ताजपोशी से पहले बोले फडणवीस, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना बड़ी चुनौती

LIVE: नहीं मिली संभल जाने की इजाजत, वापस दिल्ली लौटे राहुल, प्रियंका

संसद में उठा सवाल, स्वास्थ्य बीमा में क्यों नहीं होता क्लेम की गई पूरी राशि का भुगतान?

अपनी ही सरकार में ये विरोध प्रदर्शन आखिर किसके खिलाफ, क्या ऐसे होगी हिन्दुओं की रक्षा?

सच हुई अमृता फडणवीस की भविष्यवाणी, मौसम भी बदला, देवेन्द्र की भी CM के रूप में वापसी

अगला लेख