बड़ी खबर! यूपी विधानसभा में मिला शक्तिशाली विस्फोटक, हड़कंप

Webdunia
शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (10:16 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अंदर संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ बरामद होने की रिपोर्ट के बाद सदन की सुरक्षा में बड़ी चूक उजागर हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस गंभीर प्रकरण की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराई जानी चाहिए।

फॉरेंसिक जांच में पता चला है कि विधानसभा में जो विस्फोटक बरामद हुआ है वह काफी शक्तिशाली है। विस्फोटक का नाम पीईटीएन बताया जा रहा है। घटना को लेकर संबंधित अधिकारियों को तलब किया गया है। 
 
राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आनन्द कुमार ने बताया कि पीईटीएन नामक यह विस्फोटक नेता विरोधी रामगोविंद चौधरी की कुर्सी के आसपास मिला है। विस्फोटक पाउडर की मात्रा 60 ग्राम है। फारेंसिक जांच में इसकी पुष्टि हुई है।
 
उनका कहना था कि इस विस्फोटक के लिए डेटोनेटर की जरूरत होती है लेकिन डेटोनेटर नहीं मिले हैं। उन्होंने माना कि यह सुरक्षा में चूक है लेकिन पूरी जांच के बगैर कुछ और नहीं कहा जा सकता।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा, 'जो विस्फोटक बरामद हुआ वह पूरे विधानभवन को उड़ाने के लिए पर्याप्त था। इस गंभीर प्रकरण की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराई जानी चाहिए।' उन्होंने कहा कि विधानसभा में काम करने वाले सभी लोगों का पुलिस सत्यापन होना चाहिए।
 
मुख्यमंत्री ने आज इस मुद्दे को लेकर विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के साथ ही शीर्ष अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई है। यह संदिग्ध पदार्थ विधानमंडल परिसर से 12 जुलाई को बरामद हुआ था।
 
राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में इसकी पुष्टि किए जाने से पूर्व कहा था कि यह गंभीर विषय है। हालांकि उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि सुरक्षा के लिए जो भी करना होगा वह किया जाएगा। विधानसभा का सुरक्षा तंत्र पूरी तरह से सक्षम है और किसी को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। सिंह ने कहा था कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद इस पर टिप्पणी की जाएगी।
 
इस बीच प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि विधानसभा के अंदर विस्फोटक बरामद होना खतरनाक स्थिति है और इसकी गहन जांच करके तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। विधानसभा के अंदर अगर कोई अवांछनीय वस्तु रखी जा सकती है तो उत्तर प्रदेश कितना सुरक्षित है इसकी कल्पना करना ज्यादा मुश्किल नहीं है।
 
कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह प्रकरण विधानसभा जैसी कड़ी सुरक्षा वाले परिसर की सुरक्षा में गंभीरतम चूक है और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। 
Show comments

जरूर पढ़ें

PM Modi UK Visit : PM मोदी की ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर से मुलाकात, FTA पर दोनों देशों के हस्ताक्षर, क्या होगा सस्ता

Extra marital affairs के कारण एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर का निकाह टूटने की कगार पर

कौन हैं अजय सेठ, जो संभालेंगे IRDAI की कमान?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA गठबंधन की एकता की अग्निपरीक्षा!

बिहार SIR : चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, 1 माह में जुड़वा सकेंगे वोटर लिस्ट में नाम

सभी देखें

नवीनतम

EC ने राज्यसभा महासचिव को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए किया निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

कमल हासन समेत 4 सांसदों ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ

पीएम मोदी 2 दिवसीय यात्रा पर मालदीव पहुंचे, 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे शामिल

राबड़ी देवी का बड़ा बयान, तेजस्वी की जान को खतरा, 4 बार मारने की कोशिश हुई

Petrol Diesel Prices: कई शहरों में बढ़े तेल के दाम, जानें आपके नगर में ताजा भाव

अगला लेख