केजरीवाल सिद्धांतहीन, मोदी से भी मिला सकते हैं हाथ : भूषण

Webdunia
बुधवार, 25 मई 2016 (08:23 IST)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूरी तरह सिद्धांतहीन बताते हुए उनके मित्र से विरोधी बने प्रशांत भूषण ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी नेता निजी लाभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हाथ मिला सकते हैं।
 
भूषण ने कहा कि केजरीवाल पूरी तरह से सिद्धांतहीन हैं। जिस दिन उन्हें सहूलियत होगी, वह मोदी से हाथ मिला लेंगे। मुझे इस संबंध में कोई संदेह नहीं है। भूषण अभी अमेरिका की निजी यात्रा पर हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल नीत दिल्ली सरकार और मोदी नीत केंद्र सरकार कई मुद्दों को लेकर आमने सामने रहे हैं।
 
आप छोडने के बाद भूषण ने योगेंद्र यादव के साथ स्वराज अभियान की स्थापना की है। भारतीय-अमेरिकियों और भारतीयों के एक छोटे समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अफसोस है कि वह पहले ही केजरीवाल की इन विशेषताओं को नहीं पहचान सके।
 
भूषण ने कहा उन्होंने विश्वसनीयता हासिल करने के लिए मेरे और योगेंद्र जैसे लोगों का इस्तेमाल किया, और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि आप के फैसले लेने वाले निकाय में उन्हें बहुमत हो ताकि वह अपने एजेंडा पर आगे बढ़ सकें।
 
एक सवाल के जवाब में भूषण ने आरोप लगाया कि केजरीवाल की दिलचस्पी भ्रष्टाचार से लड़ने में नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमं‍त्री अपने लिए जवाबदेही नहीं चाहते। उन्होंने आरोप लगाया कि वह आप विधायकों के खिलाफ कई भ्रष्टाचार मामलों के बारे में सुन रहे हैं।
 
पूर्व आप नेता ने आरोप लगाया कि अरविंद में मनमोहन सिंह सिंड्रोम है। उन्होंने कभी खुद पैसे नहीं लिए लेकिन अपने आसपास के लोगों को पैसे लेने दिया। पंजाब में विधानसभा चुनाव के बारे में भूषण ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार कांग्रेस से ज्यादा खराब होगी।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, वास्तव में, पंजाब में काफी बेहतर विकल्प है। मेरी नजर में वे आप से बेहतर रहेंगे। उनके पास अनुभव है। आप में कोई सिद्धांत नहीं रह गया है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि स्वराज अभियान राजनीति में आने के लिए अभी तैयार नहीं है और इसमें करीब एक साल लगेगा। (भाषा) 
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख