Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रशांत किशोर का नीतीश पर तीखा हमला, बोले- ऐसे अहंकारी और संवेदनहीन का सर्वनाश तय

हमें फॉलो करें Nitish Kumar_Prashant Kishor
, शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (01:03 IST)
पटना। बिहार में शराबबंदी को लेकर घमासान जारी है। इस बीच नीतीश कुमार इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर राजनीतिक चर्चाओं के केंद्र में बने हुए हैं। इधर एक बार फिर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्‍यमंत्री नीतीश पर तीखा हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने नीतीश के विवादित बयान पर कहा, ऐसे अहंकारी और असंवेदनशील व्यक्ति का नाश निश्चित है। उनका बयान मानवता के नाम पर धब्बा है।

खबरों के मुताबिक, चौथे दिन यानी शुक्रवार को भी सदन के बाहर विपक्ष का हंगामा जारी रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की लगातार मांग की जा रही। जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने जिहुली उत्तरी पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज राज्य में आपको शराब की दुकानें तो नजर नहीं आएंगी, लेकिन हर जगह होम डिलीवरी करता हुआ कोई न कोई नजर आ जाएगा।

जहरीली शराब से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने से मना करते हुए नीतीश ने कहा था कि शराब गंदी चीज है, जो पिएगा वो मरेगा ही। मुख्‍यमंत्री के इस बयान पर प्रशांत किशोर ने भी 48 घंटे में शराबबंदी कानून वापस लेने की मांग की थी और आज उसी बयान को नीतीश कुमार का अहंकार बता रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार आज लोगों की मृत्यु पर हंस रहे हैं और कह रहे हैं। ऐसे अहंकारी और असंवेदनशील व्यक्ति का नाश निश्चित है। उनका बयान मानवता के नाम पर धब्बा है। इससे जब विधानसभा में विपक्ष ने जहरीली शराब से हो रही मौतों का मुद्दा उठाया तो नीतीश कुमार भाजपा पर भड़क गए। इसका वीडियो भी खासा वायरल हुआ।
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंत्रिमंडल ने छोटी गड़बड़ियों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने वाले विधेयक को दी मंजूरी