राम भक्तों के साथ अन्याय कर रही है मोदी सरकार, न खाना मिल रहा है, न रहने को : प्रवीण तोगड़िया

अवनीश कुमार
सोमवार, 22 अक्टूबर 2018 (10:31 IST)
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में देर रात पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राम के नाम पर बनने वाली सरकार राम भक्तों के साथ ही अन्याय कर रही है।


उन्होंने कहा कि आज देशभर से आए एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ता लखनऊ में एकत्रित हो रहे थे, जगह-जगह बसें रोककर राम भक्तों का खाना बसों से बाहर फेंक दिया गया, ऐसा इसलिए कराया गया, जिससे कि राम भक्तों को खाना न मिले, इसके बाद भी राम भक्त कार्यकर्ता डटे रहे और लखनऊ से सैकड़ों बसों में राम भक्त अयोध्या आने के लिए निकले थे। राम भक्तों का खाना बनाने के लिए लगभग दो ट्रक 4:00 बजे अयोध्या पहुंच गए थे, लेकिन उनसे कहा गया कि आपको खाना नहीं बनाने देंगे और अभी भी खाना बनाने वाले ट्रक बाहर ही खड़े हैं और जितने भी राम भक्तों की बसें आईं हैं, उन्हें अयोध्या के बाहर ही खड़ा कर दिया गया है।

जिला प्रशासन ने सभी आश्रमों में जाकर धमकी देकर कहा है कि एक भी राम भक्त नहीं ठहरेगा। इतना कहते-कहते प्रवीण तोगड़िया भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि हमारे पास अयोध्या में खाना नहीं है, हजारों राम भक्त यहां आए हुए हैं और खाना बनाने का सामान सा‍थ लेकर आए हैं, लेकिन राम भक्तों की सरकार ने खाना बनाने की इजाजत नहीं दी, न मेरे लिए यहां खाना है, न राम भक्त साथियों के लिए खाना है और न ही रहने के लिए हमारे लिए कोई जगह है।

जिला प्रशासन ने सभी आश्रम धमकी देकर बंद करवा दिए हैं। हमारे पास कोई रास्ता नहीं है, इसलिए मैं महंतजी की समाधि के सामने यहीं पर ही बैठूंगा। मेरे जिन राम भक्त साथियों को ठहरने की जगह नहीं मिली है, वह यहां मेरे साथ बैठकर रात गुजारेंगे हमने तो राम भक्तों की सरकार बनाई थी, राम भक्तों को खाना न मिले, रहने को न मिले, इतना अत्याचार तो मुलायम सिंह सरकार में हुआ था या फिर इस सरकार में हुआ है, किसके इशारे पर हुआ है और क्यों, यह मुझे पता नहीं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख