रो पड़े प्रवीण तोगड़िया, कहा- करने वाले थे मेरा एनकाउंटर...

Webdunia
मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (11:41 IST)
बेहोशी का हालत में मिले विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे एनकाउंटर की साजिश की जा रही है। 
 
प्रेस के सामने रोते हुए तोगड़िया ने कहा कि मैं हिंदुओं की आवाज उठा रहा हूं और उनकी एकता के लिए काम कर रहा हूं। इसलिए मेरी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। विहिप नेता तोगड़िया ने कहा कि मैं राम मंदिर, गौ हत्या कानून बनाओ और कश्मीर में हिंदुओं के किए आवाज उठाता हूं।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि खुफिया एजेंसियां पुराने मामलों के आधार पर डराने की कोशिश कर रही हैं। मेरे विरुद्ध पुराने मामले ढूंढ-ढूंढकर निकाले जा रहे हैं। तोगड़िया ने सवाल किया कि क्या मैं अपराधी हूं? मैंने कोई अपराधिक काम नहीं किया।
 
कौन डरा रहा है तोगड़िया को : विहिप प्रमुख ने कहा कि वे समय आने पर डराने वालों के नाम का खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं सबूतों के साथ उन नामों का पर्दाफाश करूंगा। पुलिस की टीम राजनीतिक दबाव में मुझे पकड़ने आई थी। उन्होंने सवाल किया मेरे कमरे का सर्च वारंट क्यों?
 
एनकाउंटर की साजिश : तोगड़िया ने कहा कि मैं सुबह पूजा-पाठ कर रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति मेरे पास आया और कहा कि आप तुरंत यहां से निकल जाइए। आपका एनकाउंटर करने की तैयारी हो रही है। थोड़ी देर में फोन भी आया कि राजस्थान पुलिस का दल निकला है। गुजरात पुलिस भी उसका सहयोग कर रही है। इस दौरान मैंने राजस्थान के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से भी बात की, लेकिन उन्होंने इस संबंध में किसी तरह की जानकारी होने से साफ तौर पर इनकार किया था। 
बेहोशी के संबंध में तोगड़िया ने कहा कि मैंने वकीलों से गिरफ्तारी वारंट रद्द करने के संबंध में बात की, जब कोई समाधान नहीं निकला तो मैंने तय किया कि मैं खुद इसके खिलाफ कोर्ट जाऊंगा और फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट के लिए निकला। इसी बीच, मेरी तबीयत बिगड़ गई और मैं बेहोश हो गया। इसके बाद क्या हुआ मुझे नहीं पता चला।
 
यह है राजस्थान का मामला : राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर कोर्ट ने 10 साल पुराने दंगे के एक मामले में तोगड़िया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। यहां पर तोगड़िया ने प्रशासन की अनुमति के बिना सभा की थी। कई बार जमानती वारंट जारी होने के बावजूद जब वह कोर्ट में पेश नहीं हुए तो कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

CM पुष्कर सिंह धामी ने 1232 नर्सिंग अधिकारियों को दिए नियुक्ति-पत्र

प्रियंका गांधी पहुंचीं वायनाड, पंचायत के काम से हुईं प्रभावित, भूस्खलन पीड़ितों को लेकर दिया यह बयान

PM Vidya Laxmi Yojana क्या है, कैसे मिलते हैं फायदे और कौन कर सकता है एप्लाई

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

निसान भारत में जल्द लांच करेगी 7 सीटर MPV और 5 सीटर SUV

अगला लेख