श्रद्धालुओं के लिए 'कुंभ जियोफोन' का धमाकेदार ऑफर

Webdunia
सोमवार, 7 जनवरी 2019 (20:09 IST)
मुंबई। प्रयागराज में 55 दिन चलने वाले कुंभ मेले के श्रद्धालुओं के लिए जियोफोन ने धमाकेदार ऑफर पेश किया है। हर भारतीय को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में जियोफोन का यह धमाकेदार ऑफर इसी कड़ी में एक कदम है, विशेषकर उन लोगों के लिए जो स्मार्टफोन का खर्च नहीं उठा पाते हैं। कुंभ जियोफोन मेले की हर छोटी से छोटी जानकारी से लैस होगा और एक खास एक्सचेंज ऑफर के तहत 501 रुपए की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध रहेगा।
 
 
कुंभ के दौरान 13 करोड़ से ज्यादा लोग प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाएंगे और यह दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 4जी डाटा सुविधाओं के साथ कुंभ जियोफोन अत्यंत उपयोगी साबित होगा, क्योंकि इसके माध्यम से श्रद्धालु ट्रेन और बस स्टैंड से जुड़ीं सूचनाओं के अलावा किस दिन कौन सा स्नान है, इसकी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। यही नहीं, फोन में इमर्जेंसी हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध रहेंगे।
 
कुंभ आयोजन में अकसर यह होता है कि लोगों के नाते-रिश्तेदार लापता हो जाते हैं। ऐसे में कुंभ जियोफोन आपकी मदद के लिए उपलब्ध रहेगा। इस फोन में 'फैमिली लोकेटर' नाम से एक विशेष प्रकार का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से जिससे आपके लापता रिश्तेदार की लोकेशन तुरंत पता चल जाएगी।
 
'कुंभ जियोफोन' केवल सूचनाओं का ही जरिया नही है। इसमें उपलब्ध जियो टीवी पर श्रद्धालु कुंभ मेले के खास पर्वों और कार्यक्रमों का वीडियो प्रसारण भी देख सकेंगे। भक्ति संगीत के लिए कुंभ रेडियो भी उपलब्ध है। यही नहीं, 'कुंभ जियोफोन' में यू-ट्यूब, फेसबुक और वॉट्सएप जैसे प्रमुख सोशल मीडिया एप्स पहले से ही मौजूद हैं। इन एप्स के जरिए प्रयागराज से श्रद्धालु देश-विदेश में अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से सीधे तौर पर जुड़े रहेंगे।
 
एक खास एक्सचेंज ऑफर के तहत 501 रुपए की प्रभावी कीमत पर 'कुंभ जियोफोन' उपलब्ध रहेगा। किसी भी कंपनी के कोई भी 2जी/3जी या 4जी फोन को इससे से बदला जा सकता है। संयुक्त ऑफर के तहत एक्टिवेशन के समय कुंभ जियोफोन के लिए रिफंडेबल सिक्योरिटी के रूप में सिर्फ 501 रुपए देने होंगे और साथ ही 594 रुपए का रिचार्ज कराना होगा जिसमें उसे 6 महीनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा हासिल होगा। यही नहीं, 'कुंभ जियोफोन' के ग्राहकों को हर दिन हजारों रुपए के इनामी वाउचर और 4जी डेटा जीतने का अवसर भी मिलेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख