उपराष्ट्रपति के अपमान से राष्ट्रपति मुर्मू व्यथित, कहा- अभिव्यक्ति मर्यादा के दायरे में हो

Webdunia
बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (12:07 IST)
President Draupadi Murmu distressed : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने बुधवार को कहा कि संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को जिस तरह अपमानित किया गया, उससे वे बेहद व्यथित हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन उनकी अभिव्यक्ति शालीन तथा मर्यादा के दायरे में होनी चाहिए।
 
राष्ट्रपति का यह बयान सांसदों के निलंबन के खिलाफ मंगलवार को संसद की सीढ़ियों पर विपक्षी सदस्यों के विरोध प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा धनखड़ की नकल उतारे जाने के एक दिन बाद आया है।
 
मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि  संसद परिसर में हमारे माननीय उपराष्ट्रपति को जिस तरह से अपमानित किया गया, उससे मैं बेहद व्यथित हूं। निर्वाचित प्रतिनिधि अपने विचार रखने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन उनकी अभिव्यक्ति शालीन एवं मर्यादा के दायरे में होनी चाहिए। हमारी संसदीय परंपराएं हैं जिन पर हमें गर्व है और भारत के उन्हें बरकरार रखने की आशा करते हैं।
 
गृहमंत्री के बयान की मांग को लेकर हंगामा : संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर हंगामा करने पर दोनों सदनों से 90 से अधिक विपक्षी सदस्यों को निलंबित किए जाने के विरोध में विपक्ष के सांसदों ने कल मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सदन की 'मॉक कार्यवाही' का आयोजन किया था।
 
निलंबित सांसदों ने संसद के नए भवन के मकर द्वार पर धरना दिया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा सदनों की कार्यवाही का संचालन किए जाने की नकल उतारी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बनर्जी द्वारा कार्यवाही के संचालन की नकल किए जाने का मोबाइल फोन से वीडियो बनाते देखे गए।
 
नकल उतारे जाने पर जताई आपत्ति : राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष की नकल उतारे जाने की घटना पर मंगलवार को गहरी आपत्ति जताते हुए इसे 'अस्वीकार्य' करार दिया था। सदन में तख्तियां लहराने और नारे लगाने के आरोप में पिछले कुछ दिनों के भीतर 141 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में मंगलवार को 49 लोकसभा सदस्यों को निलंबित कर दिया गया। विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के सांसद 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक, सशक्त भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका

अब Delhi-NCR में भी बिकेंगे नंदिनी के ये उत्‍पाद

LIVE: अडाणी को बड़ा झटका, केन्या ने रद्द किया 700 मिलियन डॉलर का करार

Manipur Violence : मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस ने किया यह दावा

Adani Group की कंपनियों को भारी नुकसान, Market Cap में आई 2.19 लाख करोड़ की गिरावट

अगला लेख