कोलकाता कांड पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं, बस अब बहुत हुआ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 अगस्त 2024 (15:13 IST)
Kolkata rape murder case : राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकता रेप मर्डर मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा कि बस अब बहुत हुआ। समाज को इमानदार होने की जरूरत, हमें खुद से कड़े सवाल पूछने होंगे। ALSO READ: बंगाल में भाजपा का हल्लाबोल, बंद के कारण जनजीवन प्रभावित
 
राष्ट्रपति ने समाचार एजेंसी भाषा से कहा, वह घटना बहुत ही दर्दनाक और खौफनाक थी। किसी भी सभ्य समाज में बहन, बेटियों के साथ इस तरह की बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

उन्होंने कहा कि कोलकाता कांड से निराश और भयभीत हूं। जब छात्र, डॉक्टर और नागरिक कोलकाता में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उस समय भी अपराधी अन्यत्र शिकार की तलाश में घात लगाए हुए हैं। 

राष्‍ट्रपति ने कहा कि अकसर विकृत मानसिकता महिला को कमतर इंसान, कम शक्तिशाली, कम सक्षम, कम बुद्धिमान के रूप में देखती है। समाज को ‘ईमानदार, पूर्वाग्रहरहित आत्मावलोकन’ की जरूरत है और खुद से कुछ कड़े सवाल पूछने की जरूरत है।
 
उन्होंने कहा कि निर्भया मामले के बाद 12 वर्षों में बलात्कार की अनगिनत घटनाओं को समाज भूल चुका है, यह ‘सामूहिक रूप से भूलने की बीमारी’ ठीक नहीं है। इतिहास का सामना करने से डरने वाले समाज सामूहिक स्मृतिलोप का सहारा लेते हैं। अब भारत के लिए इतिहास का सामना करने का समय आ गया है।
 
उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य वारदात से नाराज डॉक्टरों ने इंसाफ की मांग करते हुए देशभर में हड़ताल कर दी।
 
कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले की जांच कोलकाता पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दी। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष समेत 7 लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट में कराया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

अगला लेख