राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन के लिए सार्वजनिक नोटिस

Webdunia
बुधवार, 14 जून 2017 (13:30 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी ने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भरने के वास्ते बुधवार को सार्वजनिक नोटिस जारी कर दिया। 
 
संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्रा ने नोटिस जारी किया, जो इस चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उम्मीदवार या उनके प्रस्तावक या अनुमोदक संसद भवन में लोकसभा सचिवालय में कमरा नम्बर 18 में अपना नामांकन पत्र सहायक निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र गैरीमेला (संयुक्त सचिव, लोकसभा सचिवालय) और विनय कुमार मोहन (निदेशक लोकसभा सचिवालय) के समक्ष 28 जून तक सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर किसी भी दिन सुबह 11 से अपराह्न तीन बजे के बीच  नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 29 जून को होगी।
 
प्रत्येक नामांकन पत्र के साथ उम्मीदवार को मतदाता सूची में दर्ज अपने नाम की प्रामाणिक प्रतिलिपि भी पेश करनी होगी और पंद्रह हजार रुपए जमानत राशि जमा करनी होगी। अगर यह राशि पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया या सरकारी कोष में जमा कर दी गई हो तो नामांकन पत्र दाखिल करते समय उसका एक प्रमाणपत्र भी निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश करना होगा।
 
नामांकन पत्र कमरा नंबर 18 से प्राप्त किए जा सकते हैं। कोई उम्मीदवार यदि अपना नाम वापस लेना चाहता है तो उसे खुद या उसके प्रस्तावक या अनुमोदक को लिखित रूप में इसकी सूचना एक जुलाई अपराह्न तीन बजे से पहले देनी होगी। मतदान 17 जुलाई को सुबह 10 से शाम पांच बजे के बीच होगा। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

सभी देखें

नवीनतम

ब्रह्मोस से डरा पाकिस्तान, रावलपिंडी से हटाएगा सैन्य मुख्यालय

ऑपरेशन सिंदूर पर शहबाज शरीफ का कबूलनामा, नूरखान एयरबेस समेत कई ठिकानों पर गिरी थी भारत की बैलिस्टिक मिसाइल

जल गंगा संवर्धन अभियान में सीहोर ने रचा इतिहास, खेत तालाब के निर्माण में पेश की नई मिसाल

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में हल्दवानी में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा, CM पुष्कर धामी ने थामा तिरंगा

क्या कभी कारों की जगह ले सकते हैं पब्लिक ट्रांसपोर्ट?

अगला लेख