बद्रीनाथ में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, देश के कल्याण के लिए की पूजा

Webdunia
शनिवार, 6 मई 2017 (17:17 IST)
चमोली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को बद्रीनाथ मंदिर में देश के कल्याण के लिए पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर के कपाट खुलने पर यहां दर्शन किए जो सर्दियों में छह महीने बंद रहता है।
 
परंपरागत मंत्रोच्चार और शंख की ध्वनि के बीच आज तड़के बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोले गए। पद्मासन स्वरूप में भगवान विष्णु के दर्शन पाने के लिए कंपकंपाती सर्दी में रात भर तीर्थयात्री इंतजार करते रहे।
 
राष्ट्रपति मुखर्जी सुबह करीब पौने नौ बजे उत्तराखंड के राज्यपाल के के पॉल और मुख्य सचिव त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ यहां पहुंचे। मुखर्जी के लिए यहां एक पालकी को तैयार रखा गया था लेकिन उन्होंने सर्दी और उंचाई के बावजूद पैदल ही मंदिर तक जाने को तरजीह दी।
 
राष्ट्रपति ने मंदिर के गर्भगृह में मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदिरी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देश के कल्याण के लिए प्रार्थना की। सातवीं सदी के प्रसिद्ध हिंदू मंदिर को आज गेंदे के फूलों से सजाया गया था।
 
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की विधिवत् शुरुआत हो गई। शेष तीनों मंदिरों के कपाट पहले ही खुल चुके हैं। इस मौके पर गढ़वाल रेंज के आयुक्त समेत प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। आपातकालीन सेवाओं के बंदोबस्त के साथ गोपेश्वर जिला अस्पताल के डॉक्टरों का एक दल भी उपस्थित रहा।
 
मंदिर में करीब 45 मिनट तक रहने के बाद जब राष्ट्रपति मुखर्जी बाहर निकले तो उपस्थित लोगों ने अभिवादन किया। मुखर्जी ने अलकनंदा नदी के ऊपर से पुल पार करते हुए हाथ हिलाकर जनता के अभिवादन का जवाब दिया।
 
राष्ट्रपति की दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा शुक्रवार को देहरादून से शुरू हुई। जहां उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। वह रात देहरादून में राजभवन में ठहरे थे और आज सुबह वहां से बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए। (भाषा)
चित्र सौजन्य : ट्विटर 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

समुद्र तट की ओर बढ़ा फेंगल, तमिलनाडु में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

LIVE: महाराष्‍ट्र चुनाव पर EC की सफाई, कांग्रेस नेताओं को बैठक के लिए बुलाया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर में चुनाव प्रचार नहीं करने का खोला राज, भाजपा की हार पर दिया बड़ा बयान

महाराष्‍ट्र चुनाव पर शरद पवार का बड़ा बयान, सत्ता और धन का दुरुपयोग हुआ

अडाणी मामले में कांग्रेस का तंज, यह सरकार अपने आप जांच का हिस्सा कैसे बन सकती है?

अगला लेख