'आप' के 2 विधायकों का रामनाथ कोविंद को समर्थन

Webdunia
गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (23:09 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन दिए जाने की घोषणा के बावजूद पार्टी के दो विधायकों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के पक्ष में मतदान किया।
       
देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए  गुरुवार को आए नतीजों के विवरण के अनुसार, दिल्ली में 67 विधायकों ने अपने वोट डाले। दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं। बवाना की सीट रिक्त है जबकि विजवासन से विधायक कर्नल देवेन्द्र सहरावत और ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया था। 
      
मतदान में जिन 67 विधायकों ने हिस्सा लिया उसमें से आप पार्टी के 55 विधायकों ने श्रीमती कुमार को वोट दिया। भारतीय जनता पार्टी के चार विधायक हैं जबकि कोविंद के पक्ष में छह विधायकों ने मत दिया। पार्टी के कुमार को समर्थन के बावजूद कम से कम दो विधायकों ने पार्टी लाइन से हटकर कोविंद को समर्थन किया।  छह वोट रद्द हुए। 
       
दिल्ली में एक वोट की वैल्यू 58 है। इस प्रकार 70 मतों की कुल वैल्यू 4160 हुई। एक सीट रिक्त होने और दो विधायकों के मतदान नहीं करने से कुल 3886 वैल्यू के वोट डाले गए। इनमें से श्रीमती कुमार को 55 विधायकों का समर्थन अर्थात 3190 वोट मिले। कोविंद को 348 वोट मिले जबकि इतनी ही कीमत के वोट रद्द हो गए।
       
आप पार्टी के बीच चल रही उठापटक से और कई विधायकों के पार्टी से निलंबित होने से इस बात की आशंका थी कि विधायक पार्टी लाइन से हटकर कोविंद को वोट कर सकते हैं। पूर्व मंत्री और निलंबित विधायक कपिल मिश्रा ने वोट डालने के बाद तो साफ तौर पर कहा था कि उनका वोट उसे गया है जो राष्ट्रपति बनने जा रहा है।
      
श्रीमती कुमार को समर्थन के बावजूद केजरीवाल ने भी पार्टी में क्रास वोटिंग की आशंका और फजीहत से बचने के लिए 17 जुलाई को मतदान के दिन कहा था कि विधायकों को अपने विवेक के अनुसार वोट करना चाहिए। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले पर थरूर बोले, भारतीयों की हत्या करके पाकिस्तान में बैठा व्यक्ति बच नहीं पाएगा

आतंकवाद को खत्म करना देश का संकल्प, पीएम मोदी की 10 बातों से जानिए क्यों खास था ऑपरेशन सिंदूर?

Live: मन की बाद में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है

ओवैसी ने बहरीन में पाकिस्तान की खोली पोल, जानिए क्या कहा?

बेमौसम बारिश ने महाराष्‍ट्र के किसानों की चिंता, क्या है इसका प्याज कनेक्शन?

अगला लेख