राष्ट्रपति चुनाव में हुआ करीब 99 फीसदी मतदान

Webdunia
सोमवार, 17 जुलाई 2017 (21:02 IST)
नई दिल्ली। जुलाई देश के 14वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए सोमवार को हुए मतदान में निर्वाचक मंडल के लगभग 99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। संसद भवन और सभी राज्यों की विधानसभाओं में बनाए गए मतदान केन्द्रों पर आज सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। मतगणना 20 जुलाई को होगी।
 
राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने शाम पांच बजे तक चले मतदान के बाद बताया कि अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, असम, गुजरात, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, नगालैंड, उत्तराखंड और पुडुचेरी में शत-प्रतिशत मतदान हुआ। संसद भवन और सभी राज्यों की विधानसभाओं में बनाए गए मतदान केन्द्रों पर आज सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। मतगणना 20 जुलाई को होगी।
 
सत्तारुढ़ राजग की ओर से रामनाथ कोविंद और विपक्षी गठबंधन संप्रग द्वारा कांग्रेस नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। लोकसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी मिश्रा ने बताया कि संसद भवन स्थित मतदान केन्द्र पर 99 प्रतिशत मतदान हुआ। 
 
मिश्रा ने बताया कि लोकसभा और राज्यसभा के कुल 776 सदस्यों में से 771 सदस्यों को ही मताधिकार के लिए योग्य घोषित किया गया था। इनमें से दोनों सदनों की दो दो सीटे खाली हैं जबकि भाजपा सांसद छेदी पासवान के पास मताधिकार नहीं था। मिश्रा ने बताया कि संसद भवन स्थित मतदान केन्द्र पर 717 सांसदों को मतदान करना था लेकिन इनमें से 714 ने यहां मतदान किया। 
 
टीएमसी सांसद तापस पाल, बीजद के रामचंद्र हंसदा और पीएमके सांसद अंबुमणि रामदास ने वोट नहीं डाला। वहीं 54 सांसदों ने अपने राज्य की विधानसभा में बनाए गए मतदान केन्द्र पर वोट डालने की अनुमति मांगी थी। इनमें गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर, उप्र के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केन्द्रीय मंत्री उमा भारती शामिल हैं, जबकि गुजरात से विधायक और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संसद भवन में मतदान करने की अनुमित मांगी थी।
 
मिश्रा ने बताया कि संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल थे। उन्होंने बताया कि दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी लगभग शत-प्रतिशत मतदान हुआ।
 
संसद भवन सहित राज्यों की विधानसभाओं में बनाए गए कुल 32 मतदान केन्द्रों पर आज हुए  मतदान के बाद 20 जुलाई को दिन में 11 बजे से मतगणना होगी। सभी मतदान केन्द्रों से मतपेटियों को संसद भवन स्थित मतदान केन्द्र पर भेजा जाएगा। मतगणना के दौरान सबसे पहले संसद भवन स्थित मतदान केन्द्र के मतों की गणना होगी इसके बाद राज्यों की विधानसभाओं से लाए गए मतपत्रों की गणना की जाएगी।
 
राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में कुल 4896 मतदाता हैं। इनमें 4120 विधायक और 776 सांसद शामिल हैं। विधान परिषदों के सदस्य राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में शामिल नहीं होते हैं। प्रत्येक सांसद के मत का मूल्य 708 और विधायक का मतमूल्य प्रत्येक राज्य में अलग-अलग है। (भाषा)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दिल्ली एनसीआर में AQI बेहद खराब श्रेणी में

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: बजरंग पुनिया पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

ट्रंप की शुल्क वाली धमकी से यूरोप में भी बेचैनी

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

अगला लेख