Maharana Pratap Jayanti: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें नमन किया। मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मां भारती के महान सपूत महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।
2 बार मनाया जाता है जन्मदिन : प्रधानमंत्री ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी साझा किया जिसमें महाराणा प्रताप को लेकर दिए गए उनके भाषणों को शामिल किया गया है। वीडियो की शुरुआत में लिखा है- आत्म सम्मान से समझौता नहीं करने के संस्कार महाराणा प्रताप से मिले हैं। महाराणा प्रताप का जन्म 1540 में हुआ था। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को हुआ था, जबकि हिन्दू तिथि के अनुसार हर साल ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाती है।
ALSO READ: महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर जानें 10 रोचक बातें
कहां हुआ था महाराणा का जन्म : मेवाड़ के महाराणा उदय सिंह के बड़े पुत्र महाराणा प्रताप का जन्म कुंभलगढ़ में हुआ था। उनकी जयंती 2 बार मनाई जाती है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 9 मई को प्रताप जयंती मनाई जाती है, जबकि तिथि के अनुसार ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की तृतीया को भी उनकी जयंती मनाई जाती है। उनका जन्म मेवाड़ सिसोदिया वंश में हुआ था।
ALSO READ: Maharana Pratap: 09 मई, भारत के गौरव महाराणा प्रताप की जयंती, जानें 5 अनसुनी बातें
1576 में हल्दीघाटी का युद्ध भारतीय इतिहास के सबसे प्रसिद्ध युद्धो में से एक है। यह अकबर के सेनापति और आमेर के राजा मानसिंह के नेतृ्त्व वाली मुगल सेना एवं महाराणा प्रताप के बीच लड़ा गया था। महाराणा प्रताप ने कम सेना होने के बावजूद अपने युद्ध कौशल से अकबर की सेना को खदेड़ दिया था। (वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala