Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी चाहते हैं, भारत बने विश्‍व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

हमें फॉलो करें पीएम मोदी चाहते हैं, भारत बने विश्‍व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
, शनिवार, 23 फ़रवरी 2019 (16:05 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की अपनी आकांक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि देश में अनगिनत स्टार्टअप्स हों और भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में दुनिया का नेतृत्व करे।

प्रधानमंत्री ने यहां विश्व व्यापार सम्मेलन में कहा कि जब उनकी सरकार आई थी तब अर्थव्यवस्था की हालत ऐसी हालत थी कि मुद्रास्फीति बेतहाशा बढ़ रही थी, चालू खाते में घाटा बढ़ रहा था, लेकिन पिछले साढ़े चार वर्षों में सुधार के जो कदम उठाए गए हैं उसने तस्वीर पलट दी है। उन्होंने कहा, आज बदलाव स्पष्ट नजर आ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार के कार्यकाल में उदारीकरण के बाद से अब तक की सबसे ऊंची वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत और 4.5 प्रतिशत से कम मुद्रास्फीति देखी गई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी जैसे सुधारों ने मजबूत आर्थिक वृद्धि दर की ठोस नींव रखी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी का पाकिस्तान पर प्रहार, बदला हुआ हिन्दुस्तान है, दर्द नहीं सहेगा...