इंदौर स्वच्छता के साथ स्वाद की भी राजधानी : नरेन्द्र मोदी

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन

Webdunia
सोमवार, 9 जनवरी 2023 (13:00 IST)
इंदौर। अहिल्या नगरी इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहर की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इंदौर स्वच्छता के साथ ही स्वाद की भी राजधानी है। यहां की 56 दुकानों के साथ ही सराफा भी स्वाद के लिए जाना जाता है। दरअसल, इंदौर एक शहर नहीं दौर है। यह शहर समय से आगे चलता है।
 
पीएम मोदी ने कहा कि इंदौर शहर के अनुभव को आप खुद भी कभी नहीं भूलेंगे। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में दूसरों को भी इसके बारे में बताना नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय हमारे राष्ट्रदूत हैं। हमारे प्रवासी भारतीयों का आकलन जब दुनिया करती है तो उसे सशक्त और समर्थ भारत की आवाज सुनाई देती है। मैं सभी प्रवासियों को विदेशी धरती पर भारत का ब्रांड एम्बेसेडर कहता हूं। 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे लिए पूरी दुनिया 'स्वदेश' है। इसी वैचारिक बुनियाद पर हमारे पूर्वजों ने हमारे सांस्कृतिक विचार को विस्तार दिया है। इससे मदर ऑफ डेमोक्रेसी होने का भारतीय गौरव कई गुना बढ़ जाता है। 

एक भारत, श्रेष्ठ भारत : मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी एक देश में जब भारत के अलग-अलग प्रांतों और अलग-अलग क्षेत्रों के लोग मिलते हैं, तो 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का सुखद अहसास होता है। जब भारत के लोग एक कॉमन फैक्टर की तरह दिखते हैं, तो 'वसुधैव कुटुंबकम्' की भावना के साक्षात दर्शन होते हैं। हमने सदियों पहले वैश्विक व्यापार की असाधारण परंपरा शुरू की थी। हम असीम लगने वाले समंदरों के पार गए। 
 
अलग-अलग देशों, अलग-अलग सभ्यताओं के बीच व्यावसायिक संबंध कैसे साझी समृद्धि के रास्ते खोल सकती है, भारत ने करके दिखाया। इसी वैचारिक बुनियाद पर हमारे पूर्वजों ने भारत के सांस्कृतिक विस्तार को आकार दिया था। ये 'प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन' मध्य प्रदेश की धरती पर हो रहा है, जिसे देश का हृदय क्षेत्र कहा जाता है। मध्य प्रदेश में मां नर्मदा का जल, यहां के जंगल, आदिवासी परंपरा और यहां का अध्यात्म आपकी यात्रा को अविस्मरणीय बनाएगी।
 
70 देशों के प्रवासी : उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में 70 देशों के करीब 3200 प्रवासी भाग ले रहे हैं। वहीं, 5 देशों के राष्ट्रपति, तीन देशों के प्रधानमंत्री, 3 देशों के उपराष्ट्रपति, 50 देशों के मंत्री इंदौर के प्रवासी सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए हैं।
Edited by: Vrijendra singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

JNU ने तुर्की की यूनिवर्सिटी के साथ किया समझौता रद्द, कहा- देश के साथ खड़े हैं

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कांग्रेस मनाएगी जश्न, 21 मई को महाराष्ट्र में निकालेगी तिरंगा यात्रा

राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में कड़ी सुरक्षा, पाकिस्तानी सिम पर प्रतिबंध

Operation Sindoor से दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत, टिक नहीं पाए तुर्किए के UAV

नक्‍सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' को लेकर सुरक्षाबलों ने किया यह दावा

अगला लेख