डिग्री के बाद मोदी की दो जन्म तिथियों पर विवाद, कांग्रेस ने मांगा स्पष्टीकरण

Webdunia
सोमवार, 2 मई 2016 (09:14 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर चल रहे विवादों के बीच कांग्रेस ने उनकी जन्म तिथि में विसंगति होने का आरोप लगाय है। पार्टी ने गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा मोदी की स्नात्कोत्तर डिग्री की जानकारी साझा करने के समय पर भी सवाल उठाया। विश्वविद्यालय ने पहले जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया था। 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, एमएन कॉलेज के छात्र पंजीयक, जिसमें मोदी ने प्री-साइंस (12वीं) में दाखिला लिया था, में सर नरेन्द्र मोदी की जन्म तिथि 29 अगस्त, 1949 है। उनके चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी जन्म तिथि नहीं बताई है बल्कि अपनी उम्र लिखी है। सार्वजनिक रूप से उपलब्ध उनकी औपचारिक जन्म तिथि 17 सितंबर, 1950 है।
 
उन्होंने स्कूल रजिस्टर की प्रति दिखाई, जिसमें प्रधानमंत्री का नाम नरेन्द्र कुमार दामोदरदास मोदी और उनकी जन्म तिथि लिखी है। गोहिल ने कहा, हम जानना चाहते हैं कि अलग-अलग जन्म तिथि के पीछे कारण क्या है। उनके पासपोर्ट या पैन कार्ड और अन्य दस्तावेजों में उनकी जन्म तिथि क्या है और अलग-अलग जन्म तिथि के पीछे कारण क्या है।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले नरेंद्र मोदी की शिक्षा को लेकर विवाद था लेकिन अब खुलासा हुआ है कि मोदी ने एमए तक पढ़ाई की है और वह भी फर्स्ट क्लास से। गुजरात यूनिवर्सिटी ने नरेंद्र मोदी के एमए की डिग्री की सारी जानकारी सार्वजनिक कर दी है. यूनिवर्सिटी के रिकार्ड के मुताबिक मोदी फर्स्ट डिविजन से एमए पास हैं। 
 
गुजरात यूनिवर्सिटी की तरफ से सार्वजनिक की गई जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने राजनीति शास्त्र से 62.3% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में एमए किया है। मोदी ने एमए फर्स्ट ईयर में 400 में से 237 और सेकंड ईयर में 400 में से 262 मार्क्स हासिल किए थे. एमए में टोटल स्कोर 800 अंको में से 499 अंक था।
 
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को लेकर सवाल उठाए थे। केजरीवाल की मांग पर सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमिशन ने दिल्ली और गुजरात यूनिवर्सिटी को ऑर्डर दिया था कि वे मोदी के शिक्षा संबंधित रिकॉर्ड साझा करें। गुजरात यूनिवर्सिटी के मुताबिक मोदी ने 1983 में एमए की पढ़ाई पूरी की। एमए में पॉलिटिकल साइंस, इंडियन पॉलिटिकल एनालिसिस और साइकॉलजी ऑफ पॉलिटिक्स जैसे विषय शामिल थे।
 
हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी की ग्रेजुएशन की डिग्री के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। गुजरात यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहले RTI के तहत मोदी की डिग्री को लेकर जानकारी देने से मना कर दिया था। यूनिवर्सिटी़ का तर्क था कि किसी भी छात्र की पर्सनल डिटेल साझा नहीं की जा सकती है। इसके अलावा यह भी कहा गया था कि 20 साल पुराने रिकॉर्ड्स RTI के तहत साझा नहीं किए जा सकते। भारत सरकार की वेबसाइट की जानकारी के मुताबिक मोदी ने 1978 में डीयू से बीए की पढ़ाई पूरी की थी। 
Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख