BSNL का भाग्य बदलने के लिए पीएम मोदी से लगाई गुहार

Webdunia
रविवार, 23 जून 2019 (23:39 IST)
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) के इंजीनियरों और लेखा पेशेवरों के एक संघ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कंपनी के पुनरुद्धार के वास्ते हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। 
 
उन्होंने कहा है कि बीएसएनएल पर कोई कर्ज नहीं है और इसकी बाजार हिस्सेदारी में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में कंपनी को फिर से खड़ा किया जाना चाहिए। कंपनी में उन कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए, जो अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं। 
 
'दि ऑल इंडिया ग्रेजुएट इंजीनियर्स एंड टेलीकॉम ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईजीईटीओए)' ने 18 जून को प्रधानमंत्री को इस बारे में पत्र लिखा है। पत्र में प्रधानमंत्री से कंपनी के नकदी संकट को दूर करने के लिए बजट समर्थन दिए जाने का अनुरोध किया गया है। इसमें कहा गया है कि नकदी संकट की वजह से कंपनी का परिचालन और सेवाओं का रखरखाव प्रभावित हो रहा है।
 
पत्र में कहा गया है कि हमारा मानना है कि मौजूदा नकदी संकट को दूर करने के लिए सरकार की तरफ से मिलने वाले न्यूनतम समर्थन से भी बीएसएनएल को एक बार फिर से मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में शामिल किया जा सकता है।
 
एसोसिएशन ने कहा कि बीएसएनएल में कर्मचारियों के लिए प्रदर्शन आधारित व्यवस्था बनाई जानी चाहिए। इससे अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा सकेगा जबकि खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों से जवाब मांगा जा सकेगा। 
सार्वजनिक क्षेत्र की दोनों दूरसंचार कंपनियां बीएसएनएल और एमटीएनएल 2010 से घाटे में चल रही हैं। उस समय इन कंपनियों से उनके परिचालन वाले सभी सर्कलों के लिए नीलामी में निकले स्पेक्ट्रम मूल्य का भुगतान करने को कहा गया था।
 
एमटीएनएल दिल्ली और मुंबई में तथा बीएसएनएल शेष 20 दूरसंचार सर्कलों में परिचालन करती है। एमटीएनएल जहां लगातार घाटे में है वहीं बीएसएनएल ने 2014-15 में 672 करोड़ रुपए, 2015-16 में 3,885 करोड़ रुपए और 2016-17 में 1,684 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ दर्ज किया था। 
 
पत्र में कहा गया है कि बाजार बिगाड़ने वाली परिस्थितियों के चलते बीएसएनएल सहित पूरा दूरसंचार क्षेत्र दबाव में आया है। इसके बावजूद बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हो रही है।

इंजीनियरों और अधिकारियों की एसोसिएशन ने कहा है कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद बीएसएनएल आत्मनिर्भर है और उस पर कोई कर्ज बोझ नहीं है। यह दूसरी दूरसंचार कंपनियों के एकदम उलट स्थिति है, जो कि भारी कर्ज बोझ तले दबी हैं। दूरसंचार क्षेत्र की अन्य कंपनियों बैंकों और वित्तीय संस्थानों के कर्ज बोझ तले दबी हैं। 
 
पत्र में कहा गया है कि बीएसएनएल कभी भी कर्मचारियों का वेतन भुगतान करने में पीछे नहीं रही है। केवल 1 महीने ऐसा हुआ है लेकिन तब भी कंपनी ने अपने खुद के संसाधनों से बिना किसी बाहरी समर्थन के परिचालन को व्यवस्थित रखा है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सरकार से क्या चाहते हैं लोग? कर की दरें कम हों या छूट की सीमा बढ़े

Vision IAS पर सिविल सेवा परीक्षा के भ्रामक विज्ञापन के चलते 3 लाख का जुर्माना

हिंदुओं के नाम से लिया था होटलों का लाइसेंस, चला रहे थे मुस्लिम, GSRTC ने की कार्रवाई

भारत प्रत्यर्पित होगा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

CBI ने देश भर में 350 करोड़ के क्रिप्टो पोंजी घोटाले का किया भंडाफोड़

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: गणतंत्र दिवस परेड में 'चीता द प्राइड ऑफ इंडिया', एमपी की झांकी ने सबका मोहा

केसरिया साफा में कर्तव्य पथ पर पहुंचे PM मोदी, देखें कैसा था अंदाज

जम्मू के MAM स्टेडियम में बम की धमकी निकली अफवाह

स्वर्णिम भारत के साथ भारत की सैन्य ताकत, गणतंत्र दिवस पर क्या होगा खास

चेन्नई आने वाली उड़ान में बम रखे होने की धमकी अफवाह निकली

अगला लेख