Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रधानमंत्री ने हैदराबाद को दी मेट्रो की सौगात

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री ने हैदराबाद को दी मेट्रो की सौगात
हैदराबाद , बुधवार, 29 नवंबर 2017 (00:54 IST)
हैदराबाद। जीईएस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद पहुंच चुके हैं। यहां पर वे बहुप्रतीक्षित हैदराबाद मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यपाल ई नरसिम्हन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ मेट्रो का सफर भी किया। इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया।
 
हैदराबाद पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया का ध्यान हैदराबाद पर है। यह शहर एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जहां दुनियाभर के उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। देश के दक्षिणी हिस्से में, भाजपा को सरकार में सेवा करने के कोई अवसर नहीं मिले हैं। फिर भी हमारे कार्यकर्ता हमेशा जमीनी स्तर पर कार्य करते रहे हैं और लोगों के साथ में हैं।
webdunia
मेट्रो निर्माण कंपनी 'एलएंडटी मेट्रो रेल हैदराबाद लिमिटेड' के एमडी और सीईओ शिवानंद निंबर्गी के मुताबिक 30 किमी की सबसे लंबी दूरी की मेट्रो कनेक्टिविटी के साथ ही यह भारत का सबसे पहला शहर बन गया है। उन्होंने कहा कि यहां के स्टेशन पूरी तरह से खुले हैं, दूसरे शहरों की तरह यहां टनल्स नहीं हैं। इस प्रोजेक्ट में हमने सबसे कम जमीन का उपयोग किया है। दूसरी बड़ी खूबी यह है कि दूसरे यातायात के साधनों जैसे बसों, टैक्सियों, ऑटो रिक्शा और यहां तक कि बाइक कनेक्टिविटी का भी काफी ध्यान रखा गया है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिलीप कुमार को निमोनिया, आराम की सलाह