PM नरेंद्र मोदी बोले- सिख समुदाय ने भारत और दूसरे देशों के रिश्तों की कड़ी बनने का काम किया...

Webdunia
शनिवार, 30 अप्रैल 2022 (01:13 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की और इस समुदाय को दुनिया के देशों के साथ भारत के संबंधों की एक प्रमुख कड़ी करार देते हुए कहा कि नया भारत पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ रहा है तथा देश की इस बढ़ती हुई साख से सबसे ज्यादा प्रवासी भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा होता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर इस सिख प्रतिनिधिमंडल की अगवानी करने के बाद उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में और आजादी के बाद भी सिख समाज का देश के लिए जो योगदान है, उसके लिए पूरा भारत कृतज्ञता का अनुभव करता है। इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले सिख समुदाय के लोग शामिल थे। इनमें बड़ी संख्या में प्रवासी थे।

कनाडा, ईरान और फ्रांस सहित विभिन्न देशों की यात्राओं के दौरान प्रवासी सिखों से हुई अपनी मुलाकातों को याद करते हुए मोदी ने कहा कि जब भी वह विदेश दौरों पर जाते हैं, तो उन्हें सिखों की संगत का सौभाग्य मिलता है।मरून रंग की सिख पगड़ी पहने प्रधानमंत्री ने कहा, सिख समुदाय ने भारत और दूसरे देशों के रिश्तों की कड़ी बनने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह का योगदान हो, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई हो या जलियांवाला बाग हो, इनके बिना न भारत का इतिहास पूरा होता है और न हिंदुस्तान पूरा होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बिना किसी संसाधन के भारत के लोग गए और अपने श्रम से सफलता के मुकाम हासिल किए और यही भावना आज नए भारत की भावना बन गई है

मोदी ने कहा कि वह प्रवासी भारतीयों को हमेशा से भारत का राष्ट्रदूत मानते हैं। उन्होंने कहा, आप सभी भारत से बाहर मां भारती की बुलंद आवाज हैं, बुलंद पहचान हैं। भारत की प्रगति देखकर आपका भी सीना चौड़ा होता है, आपका भी सिर गर्व से ऊंचा होता है।

सिख परंपरा को एक भारत, श्रेष्ठ भारत की जीवंत परंपरा बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गुरुओं ने आत्मसम्मान और मानव जीवन के गौरव का जो पाठ पढ़ाया, उसका प्रभाव हर सिख के जीवन में दिखता है।उन्होंने कहा, आजादी के अमृत काल में आज यही देश का भी संकल्प है। हमें आत्मनिर्भर बनना है, गरीब से गरीब व्यक्ति का जीवन बेहतर करना है।

प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई का उल्लेख करते हुए कहा कि इसकी शुरुआत में कई प्रकार के सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन आज भारत टीकों का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच तैयार करने वाला देश बनकर उभरा है।

उन्होंने कहा, नया भारत नए आयामों को छू रहा है, पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ रहा है। कोरोना महामारी का यह कालखंड इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। मोदी ने कहा कि कोरोना के इसी कालखंड में भारत दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप इको-सिस्टम में से एक बनकर उभरा और उसके ‘यूनिकॉर्न’ की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, भारत का ये बढ़ता हुआ कद... ये बढ़ती हुई साख... इससे सबसे ज्यादा किसी का सिर ऊंचा होता है तो वह हमारा डायस्पोरा है। लंगर को कर मुक्त करने, हरमिंदर साहिब को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) की अनुमति और करतारपुर साहिब कॉरिडोर के निर्माण जैसे केंद्र सरकार के कदमों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि गुरुद्वारों के आसपास स्वच्छता बढ़ाने से लेकर उन्हें बेहतर अवसंरचना से जोड़ने तक उनकी सरकार आज हरसंभव प्रयास कर रही है।

प्रधानमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम को सद्भावना का नाम दिया गया था। पिछले कुछ समय से मोदी सिख समुदाय से लगातार मिलते रहे हैं और उनसे संवाद करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर की जयंती पर लालकिले पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और सिख समुदाय को संबोधित भी किया था।

प्रतिनिधमंडल के कई सदस्यों ने सिख समुदाय के लिए किए गए कार्यों को लेकर मोदी की सराहना की। पंजाब साहित्य अकादमी की अध्यक्ष सरबजीत कौर सोहल ने कहा कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर और गुरु तेग बहादुर की जयंती मनाना महत्वपूर्ण है और सिख समुदाय प्रधानमंत्री को बहुत पसंद करता है।

सोनी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एनपी सिंह ने मोदी के संबोधन को प्रेरक बताया और कहा कि वह राष्ट्र निर्माण में लगे हुए हैं। कनाडा की पहली भारतीय सांसद रूबी कुमार धल्ला ने कहा कि मोदी ने सिख गुरुओं के आदर्शों को अपने जीवन में उतारा है।

प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान वहां मौजूद प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कई दफा जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल का जयकारा लगाया। प्रधानमंत्री ने भी अपने संबोधन की शुरुआत इसी जयकारे से की और समापन वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह से किया।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख