Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी ने किया देश की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर विनिर्माण इकाई का उद्घाटन, 1,000 से अधिक हेलीकॉप्टरों का होगा उत्पादन

हमें फॉलो करें मोदी ने किया देश की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर विनिर्माण इकाई का उद्घाटन, 1,000 से अधिक हेलीकॉप्टरों का होगा उत्पादन
, सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (17:36 IST)
तुमकुरु (कर्नाटक)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के तुमकुरु जिले में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की देश की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर विनिर्माण इकाई का उद्घाटन किया। बेंगलुरु मुख्यालय वाली एचएएल ने गुब्बी तालुक में इस फैक्टरी में 20 वर्षों की अवधि में 4 लाख करोड़ से अधिक के कुल कारोबार के साथ 3-15 टन रेंज के 1,000 से अधिक हेलीकॉप्टर का उत्पादन करने की योजना बनाई है।
 
इस फैक्टरी की आधारशिला 2016 में प्रधानमंत्री ने ही रखी थी। यह फैक्टरी 615 एकड़ में स्थित है। शुरुआत में इसमें लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (एलयूएच) का उत्पादन होगा। इस केंद्र से भारत हेलीकॉप्टर की अपनी संपूर्ण आवश्यकता को स्वदेशी रूप से पूरा करने में सक्षम बन जाएगा और हेलीकॉप्टर डिजाइन, विकास और निर्माण में आत्मनिर्भरता का गौरव प्राप्त करेगा।
 
इस अवसर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सिंह ने कहा कि यह एक समर्पित नई ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्टरी है, जो हेलीकॉप्टर बनाने के लिए भारत की क्षमता और पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाएगी।
 
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई में होने हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एलयूएच का अनावरण किया जिसका उड़ान परीक्षण किया गया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार एलयूएच स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित 3 टन वर्ग, एकल इंजन बहुउद्देश्यीय उपयोगिता हेलीकॉप्टर है। शुरू में फैक्टरी में प्रतिवर्ष लगभग 30 हेलीकॉप्टरों का उत्पादन होगा और चरणबद्ध तरीके से इसे 60 और फिर 90 तक बढ़ाया जा सकता है।
 
लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और इंडियन मल्टीरोल हेलीकॉप्टर (आईएमआरएच) जैसे अन्य हेलीकॉप्टर के निर्माण के साथ भविष्य में एलसीएच, एलयूएच, सिविल एएलएच एवं आईएमआरएच की मरम्मत के लिए फैक्टरी का विस्तार किया जाएगा। फैक्टरी में भविष्य में सिविल एलयूएच के निर्यात की भी संभावना है। बेंगलुरु में मौजूदा एचएएल सुविधाओं के साथ पास में फैक्टरी की मौजूदगी से क्षेत्र में एयरोस्पेस विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा मिलेगा।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तुर्की और सीरिया में भूकंप से तबाही, 7.7 की तीव्रता, जमींदोज हुई इमारतें, हजारों की मौत