2020 की पहली 'मन की बात' में बोले PM मोदी, हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं

Webdunia
रविवार, 26 जनवरी 2020 (18:44 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्ष 2020 की पहली ‘मन की बात’ का प्रसारण गणतंत्र दिवस पर शाम को हुआ। अभी तक यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रसारित होता था। सुबह के समय गणतंत्र दिवस समारोह और प्रधानमंत्री की अन्य व्यस्तताओं के चलते कार्यक्रम का समय बदला गया। 'मन की बात' में मोदी ने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं है। देश के किसी भी कोने में हिंसा से समाधान खोज रहे लोगों से अपील है कि वे वापस लौट आएं। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। 'मन की बात' में देश‍वासियों से पीएम मोदी ने कहा कि
1. देश के किसी भी कोने में हिंसा से समाधान खोज रहे लोगों से अपील है कि वे वापस लौट आएं।
2. आज पद्म पुरस्कारों की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है जो प्रक्रिया पहले कुछ लोगों के बीच होती थी, आज उसमें पूरा देश भागीदार बनता है। 
3. आइए नए संकल्पों के साथ नए दशक की शुरुआत करें और मां भारती के लिए जुट जाएं।
4. असम में 8 मिलिटेंट ग्रुप्स ने सरेंडर किया और वह हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में वापस लौट आए हैं। यह समझौता मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों की जनता और सरकारों के प्रयासों से ही संभव हो सका है।
5. 22 फरवरी से कटक में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम होंगे जिसमें 3000 से ज्यादा खिलाड़ी क्वालीफाई कर चुके हैं।
6. मैं सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और उनके माता-पिता का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने बच्चों की रुचि में गरीबी को आड़े नहीं आने दिया।
7. साल दर साल खेलो इंडिया में खिलाड़ियों की प्रतिभागिता बढ़ रही है, 2018 में 3500 बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया था अब इसमें करीब दोगुने बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। आज मन की बात के माध्यम से मैं असम की सरकार और युवाओं को खेलो इंडिया की सफल मेजबानी के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
8. पिछले मानसून में शुरू किया गया जलशक्ति अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसमें हर वर्ग के लोग भाग ले रहे हैं। 
9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के एक युवक का मन की बात चार्टर पढ़ा और उस पर हस्ताक्षर कर वापस भेजने का वादा किया।
10. हर महीने हजारों लोग अपने सुझाव साझा करते हैं और लोगों के असाधारण अनुभवों को जानने का अवसर मिलता है। दिन, महीने, साल, दशक बदल जाते हैं लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं होता। यह इस साल और इस दशक की पहली मन की बात है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख