PM मोदी ने की दाऊदी बोहरा समुदाय की तारीफ, कहा- विश्वास का अभूतपूर्व माहौल बना

Webdunia
शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (01:16 IST)
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां प्रभावशाली दाऊदी बोहरा समुदाय के एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश में अभूतपूर्व विश्वास का माहौल बनाया गया है। उन्होंने समय के साथ बदलाव लाने के लिए बोहरा समुदाय के सदस्यों की सराहना भी की।

उपनगरीय अंधेरी के मरोल में एक कार्यक्रम में खुद को प्रधानमंत्री के बजाय समुदाय के एक परिवार के सदस्य के रूप में प्रस्तुत करते हुए मोदी ने सामाजिक समूह के साथ अपने दशकों पुराने घनिष्ठ संबंधों को याद किया। मोदी ने अलजामिया-तुस-सैफिया अरबी अकादमी के चौथे परिसर का उद्घाटन किया। अलजामिया-तुस-सैफिया अरबी अकादमी मुस्लिमों के दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रमुख शिक्षण संस्थान है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान देश ने 40 हजार अनुपालन को खत्म किया, सैकड़ों प्रावधानों को अपराध की श्रेणी से बाहर किया। उन्होंने कहा कि ये कानून उद्यमियों पर विपरीत प्रभाव डाल रहे थे, लेकिन अब सरकार दृढ़ता से रोजगार प्रदाताओं के साथ खड़ी है। यह प्रधानमंत्री का एक महीने से भी कम समय में मुंबई का दूसरा दौरा था।

मोदी ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में विश्वास का अभूतपूर्व वातावरण तैयार हुआ है। प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार द्वारा चिकित्सा शिक्षा को दिए जा रहे बड़े प्रोत्साहन का उल्लेख करते हुए कहा कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है।

मोदी ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के दौरान देश में 145 मेडिकल कॉलेज खोले गए थे। वहीं उनके सत्ता संभालने के बाद 2014 से 2022 के बीच 260 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं।

उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र को उनकी सरकार द्वारा दी जा रही प्राथमिकता का उल्लेख करते हुए कहा, बीते आठ साल में देश में हर सप्ताह एक यूनिवर्सिटी और दो कॉलेज खुले हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान के चूरू जिले में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना के राफेल विमान नष्ट होने का राज खुला, दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने बताया सच

वडोदरा में पुल गिरने से 10 की मौत, हादसे का जिम्मेदार कौन?

काशी में बढ़ा गंगा का जलस्तर, विश्वविख्यात गंगा आरती का स्थान 10 फीट पीछे हटाया गया

कांग्रेस ने पूछा, जेन स्ट्रीट ने अवैध कमाई के 44,000 करोड़ अमेरिका भेजे, सरकार कैसे वापस लाएगी?

अगला लेख