देश में महान गायिका लता मंगेशकर के नाम पर 'लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड' की शुरुआत की गई है। यह पहला अवॉर्ड रविवार यानी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया है। मुंबई में आयोजित समारोह में यह अवॉर्ड पाकर प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए।
खबरों के अनुसार, इससे पहले इस पुरस्कार का नाम लता जी के पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर था, जो अब बदलकर 'लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड' कर दिया गया है। यह सम्मान पाकर प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए।
अवॉर्ड के बाद प्रधानमंत्री मोदी, मैं संगीत जैसे गहन विषय का जानकार तो नहीं हूं, लेकिन सांस्कृतिक बोध से मैं ये महसूस करता हूं कि संगीत एक साधना भी है, और भावना भी। मेरे लिए लता दीदी सुर साम्राज्ञी के साथ साथ मेरी बड़ी बहन भी थीं। पीढ़ियों को प्रेम और भावना का उपहार देने वाली लता दीदी से अपनी बहन जैसा प्रेम मिला हो, इससे बड़ा सौभाग्य और क्या होगा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लता दीदी उम्र और कर्म से बड़ी थीं। लता दीदी ने संगीत में वो स्थान हासिल किया कि लोग उन्हें मां सरस्वती का प्रतिरूप मानते थे। उनकी आवाज़ ने करीब 80 वर्षों तक संगीत जगत में अपनी छाप छोड़ी थी।
फोटो सौजन्य : टि्वटर