Mann Ki Baat : राष्ट्रीय खेलों को लेकर PM मोदी ने की उत्‍तराखंड की तारीफ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (19:31 IST)
PM Modi in Mann ki baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के 119वें एपिसोड को संबोधित किया। रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, उत्तराखंड स्ट्रांग स्पोर्टिंग फोर्स के रूप में उभर रहा है। उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में देशभर के 11000 से अधिक एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटापे को बड़ी समस्या बताते हुए लोगों को इससे बचने का भी मंत्र दिया।
 
खबरों के अनुसार, 8वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और विराट आयोजन पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से अपने ’मन की बात’ कही। रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, उत्तराखंड स्ट्रांग स्पोर्टिंग फोर्स के रूप में उभर रहा है।
ALSO READ: उत्तराखंड विधानसभा में कठोर भूमि विधेयक पेश
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेल और खाद्य तेल के कम इस्तेमाल जैसे विषयों पर जोर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 100 से ज्यादा मन की बात के कार्यक्रम देश के सामने आ चुके हैं, जो देश के लिए बहुत ही प्रेरणादायक हैं। प्रधानमंत्री ने 28 जनवरी को देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया था।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटापे को बड़ी समस्या बताते हुए लोगों को इससे बचने का भी मंत्र दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक फीट और हेल्थी नेशन बनने के लिए हमें मोटापा की समस्या से निपटना ही होगा। एक स्टडी के मुताबिक, आज हर 8 में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है। बीते वर्षों में मोटापे के मामले दोगुने हो गए हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुणा बढ़ गई है।
ALSO READ: उत्तराखंड में संस्कृत के छात्रों को मिल रही छात्रवृत्ति, CM पुष्कर धामी ने मेधावियों को किया सम्मानित
उन्होंने कहा कि अधिक वजन या मोटापा कई तरह की बीमारियों को जन्म देता है। हम सब मिलकर छोटे मोटे प्रयासों से इस चुनौती से निपट सकते हैं। इसलिए आप तय कर लीजिए कि हर महीने 10% कम तेल उपयोग करेंगे। आप तय कर सकते हैं कि जो तेल खाने के लिए खरीदा जाता है, खरीदते समय ही अब 10% कम ही खरीदेंगे। ये मोटापा कम करने की दिशा में एक अहम कदम होगा।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दुनिया में 120 करोड़ सनातनी, 60 करोड़ से ज्यादा ने किया महाकुंभ स्नान

शादी का सपना लेकर 50 युवक-युवतियां पहुंचे राजकोट, आयोजक फरार

नीतीश पुत्र की राजनीति में एंट्री की तैयारी, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं निशांत कुमार

दिल्ली में अकबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोती, छत्रपति शिवाजी के पोस्टर चिपकाए

अब कोई आफताब किसी श्रद्धा को हैवानियत का शिकार नहीं बना पाएगा

सभी देखें

नवीनतम

GIS के आयोजन से राजधानी भोपाल बनी देश के सबसे बड़े निवेशक सम्मेलन का केंद्र

महाकुंभ में 62 करोड़ की एंट्री, CM योगी बोले दुर्लभतम घटना

बागेश्वर धाम में पीएम मोदी बोले, सबका इलाज, सबका आरोग्य

LIVE: बागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी, बालाजी मंदिर में की पूजा अर्चना

CAPC में बोले ट्रंप, वोटर टर्नआउट के लिए भारत को दिए 1.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर

अगला लेख