Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM मोदी का 15 दिसंबर को गुजरात दौरा, 2 परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

हमें फॉलो करें PM मोदी का 15 दिसंबर को गुजरात दौरा, 2 परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
, गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (20:17 IST)
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 दिसंबर को गुजरात की यात्रा पर आएंगे और कच्छ जिले में विशाल अक्षय ऊर्जा पार्क तथा एक अलवणीकरण संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

रूपाणी ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सौर और पवन चक्की वाला यह हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा पार्क इस प्रकार का दुनिया का सबसे बड़ा पार्क होगा, जिसमें 30 हजार मेगावॉट बिजली उत्पादन की क्षमता होगी।

उन्होंने कहा, यह परियोजना कच्छ के रेगिस्तानी क्षेत्र में शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 दिसंबर को कच्छ में इस पार्क की आधारशिला रखेंगे।रूपाणी ने कहा, उसी दिन, प्रधानमंत्री कच्छ के मांडवी में अलवणीकरण संयंत्र की भी आधारशिला रखेंगे। इस संयंत्र से कृषि तथा उद्योगों को स्वच्छ पानी तथा पेयजल प्राप्त होगा।

'मोदी पिछली बार 28 नवंबर को गुजरात आए थे, तब उन्होंने दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला के जैव-प्रौद्योगिकी पार्क में लगभग एक घंटा ठहरकर कोविड-19 टीके की तैयारियों का जायजा लिया था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Farmer Protest Live: बेनतीजा रही किसानों और सरकार के बीच बातचीत, शनिवार को हो सकती है अगली बैठक