Prime Minister Narendra Modi's visit to Gujarat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन किया और बठिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), कल्याणी (पश्चिम बंगाल) और मंगलगिरि (आंध्र प्रदेश) में 4 और AIIMS का लोकार्पण ऑनलाइन तरीके से किया। उन्होंने कहा, आजादी के 50 साल बाद तक देश में केवल एक एम्स था और वो भी दिल्ली में।
48000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन : प्रधानमंत्री मोदी ने यहां आयोजित समारोह में 48000 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कहा कि उनकी गारंटी तब शुरू होती है जब दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा, आजादी के 50 साल बाद तक देश में केवल एक एम्स था और वो भी दिल्ली में। प्रधानमंत्री ने कहा, आजादी के बाद के सात दशक में केवल सात एम्स को मंजूरी दी गई लेकिन ये भी कभी पूरे नहीं हुए।
केवल 10 दिन में 7 नए एम्स का उद्घाटन : प्रधानमंत्री ने कहा, लेकिन अब केवल 10 दिन में सात नए एम्स का उद्घाटन किया गया या आधारशिला रखी गई। इसलिए मैं कह रहा हूं कि हम देश में पिछले छह से सात दशक में हुए विकास से काफी तेज रफ्तार से देश का विकास कर रहे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour