मोदी रविवार को करेंगे मन की बात, परीक्षा से जुड़े विषयों पर बात

Webdunia
शनिवार, 28 जनवरी 2017 (08:15 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में इस बार परीक्षा से जुड़े विषयों पर बातचीत करेंगे।
               
मन की बात का 29 जनवरी को ग्यारह बजे प्रसारण होगा। यह कार्यक्रम का 28 वां संस्करण होगा और इसमें
प्रधानमंत्री आगामी बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं के विषय में बात करेंगे, जिनका संबंध छात्रों, अध्यापकों और
माता-पिता से है।
            
मोदी ने ट्वीट करके कहा, 'यह कार्यक्रम मुख्य रूप से मेरे युवा मित्रों के लिए होगा।' उन्होंने छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों से परीक्षा सीजन के बारे में अपने विचार और अनुभव साझा करने का अनुरोध करते हुए कहा कि उनके विचार से निश्चित रूप से कई अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी। इच्छुक लोग विशेष रूप से बनाए ऐप पर अपने संदेश भेज सकते हैं। 
                       
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी वक्तव्य में लोगों से मन की बात के लिए परीक्षा से संबंधित विचार और अनुभव
आमंत्रित किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री आपको विशेष रूप से छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों 
को परीक्षा के बारे में अपने अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। परीक्षा की तैयारी, परीक्षा से पहले 
माता-पिता और अध्यापकों की भूमिका के बारे में मन की बात के लिए विचार और अनुभव भेजे जा सकते हैं।
 
इसके अलावा प्रधानमंत्री को हिन्दी और अंग्रेजी में संदेश रिकार्ड करके भी भेजे जा सकते हैं। इनमें से कुछ को
कार्यक्रम में प्रसारित किया जाएगा।
 
मन की बात कार्यक्रम को आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ एम चैनलों, स्थानीय रेडियो केन्द्रों, विविध भारती के केन्द्रों और पांच सामुदायिक रेडियो केन्द्रों से प्रसारित किया जाएगा। आकाशवाणी के सभी केन्द्रों से गैर हिन्दी भाषी क्षेत्रों के लिए कार्यक्रम का क्षेत्रीय भाषाओं में भी उसी दिन शाम आठ बजे प्रसारण किया जाएगा।
 
दूरदर्शन और देश के निजी टेलीविजन चैनल और समाचार चैनल भी दृश्य रूप में कार्यक्रम का साथ साथ प्रसारण करेंगे। मोबाइल ऐप के जरिये यह कार्यक्रम विश्व के अन्य देशों के लोगों के लिए भी उपलब्ध रहेगा। (वार्ता)  
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

अगला लेख