मोदी रविवार को करेंगे मन की बात, परीक्षा से जुड़े विषयों पर बात

Webdunia
शनिवार, 28 जनवरी 2017 (08:15 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में इस बार परीक्षा से जुड़े विषयों पर बातचीत करेंगे।
               
मन की बात का 29 जनवरी को ग्यारह बजे प्रसारण होगा। यह कार्यक्रम का 28 वां संस्करण होगा और इसमें
प्रधानमंत्री आगामी बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं के विषय में बात करेंगे, जिनका संबंध छात्रों, अध्यापकों और
माता-पिता से है।
            
मोदी ने ट्वीट करके कहा, 'यह कार्यक्रम मुख्य रूप से मेरे युवा मित्रों के लिए होगा।' उन्होंने छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों से परीक्षा सीजन के बारे में अपने विचार और अनुभव साझा करने का अनुरोध करते हुए कहा कि उनके विचार से निश्चित रूप से कई अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी। इच्छुक लोग विशेष रूप से बनाए ऐप पर अपने संदेश भेज सकते हैं। 
                       
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी वक्तव्य में लोगों से मन की बात के लिए परीक्षा से संबंधित विचार और अनुभव
आमंत्रित किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री आपको विशेष रूप से छात्रों, अभिभावकों और अध्यापकों 
को परीक्षा के बारे में अपने अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। परीक्षा की तैयारी, परीक्षा से पहले 
माता-पिता और अध्यापकों की भूमिका के बारे में मन की बात के लिए विचार और अनुभव भेजे जा सकते हैं।
 
इसके अलावा प्रधानमंत्री को हिन्दी और अंग्रेजी में संदेश रिकार्ड करके भी भेजे जा सकते हैं। इनमें से कुछ को
कार्यक्रम में प्रसारित किया जाएगा।
 
मन की बात कार्यक्रम को आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ एम चैनलों, स्थानीय रेडियो केन्द्रों, विविध भारती के केन्द्रों और पांच सामुदायिक रेडियो केन्द्रों से प्रसारित किया जाएगा। आकाशवाणी के सभी केन्द्रों से गैर हिन्दी भाषी क्षेत्रों के लिए कार्यक्रम का क्षेत्रीय भाषाओं में भी उसी दिन शाम आठ बजे प्रसारण किया जाएगा।
 
दूरदर्शन और देश के निजी टेलीविजन चैनल और समाचार चैनल भी दृश्य रूप में कार्यक्रम का साथ साथ प्रसारण करेंगे। मोबाइल ऐप के जरिये यह कार्यक्रम विश्व के अन्य देशों के लोगों के लिए भी उपलब्ध रहेगा। (वार्ता)  
Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

By election results 2024: यूपी उपचुनाव में भाजपा को भारी बढ़त, बंगाल में TMC का जलवा

कैलाश विजयवर्गीय बोले- देवेंद्र फडणवीस बनें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, फडणवीस ने बताया- कौन बनेगा CM

अगला लेख