PM मोदी करेंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन, 16 लाख लड्डुओं से होगा नागरिकों का मुंह मीठा

अवनीश कुमार
रविवार, 12 दिसंबर 2021 (13:05 IST)
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं और अगर सूत्रों की मानें तो इस दिन को यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगभग 7 लाख परिवारों के मुंह मीठा कराने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए लगभग 16 लाख लड्डू बनवाए जा रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट व खाद्य और रसद विभाग को मिठाई व्यवस्था कराने से लेकर बंटवाने तक की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

यादगार होगा उद्घाटन : प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर सैकड़ों की संख्या में संत-महंत जुड़ेंग। बताया जा रहा है कि उद्घाटन के ठीक बाद काशी शहर और आसपास के लोगों तक इस आयोजन का प्रसाद बांटने की योजना है।

करीब 16 लाख लड्डू बनाए जा रहे हैं, जिन्हें 7 लाख घरों में 15 हज़ार टोलियों के ज़रिए पहुंचाया जाएगा।बताया जा रहा है कि पहली बार पूरे काशी में इतने व्यापक स्तर पर घर-घर प्रसाद भेजा जाएगा, जिसके चलते वाराणसी में होने वाले इस उद्घाटन को याद रखा जाएगा, जिसको लेकर व्यापक तैयारियां कर ली गई हैं।

क्या बोले जिम्मेदार : काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सीईओ सुनील वर्मा ने बताया कि उद्घाटन के ठीक बाद प्रसाद के रूप में बेसन के लड्डू घर-घर बांटे जाएंगे। बड़े लड्डू हर पैकेट में दो-दो और यदि छोटे आकार के लड्डू होंगे तो चार-चार बांटे जाएंगे। ट्रस्ट की ओर से ये व्यवस्था की गई है। लड्डू बनाने का ऑर्डर दिया जा चुका है। वाराणसी के खाद्य और रसद विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं नेपाल में भड़की हिंसा का असली गुनहगार, क्‍यों चर्चा में हैं ओली को इशारों पर नचाने वाली चीनी सुंदरी हाओ यांकी

नेपाल में तख्तापलट के पीछे एक और कहानी, कौन हैं हृदयेन्द्र शाह और क्या है राज परिवार से इनका संबंध

Nano Banana 3d figurines क्या है, Ghibli के बाद क्यों हुआ इतना वायरल, सोशल मीडिया पर पोस्ट की होड़, खुद कैसे करें क्रिएट

Alto और Wagon R होगी देश की सबसे सस्ती कार, क्या है GST का गणित

नेपाल में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार के गठन पर गहराया संकट, बड़ा सवाल, क्या भटक गया Gen-Z आंदोलन?

सभी देखें

नवीनतम

डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क के हत्यारे का नहीं मिला सुराग, FBI ने जारी की संदिग्ध की तस्वीर

Rahul Gandhi : हाइड्रोजन बम आएगा तो सब कुछ साफ हो जाएगा, रायबरेली में बोले राहुल गांधी

नेपाल में Gen-Z आंदोलनकारियों की मांग, संविधान में संशोधन, संसद भंग करो, राजनीतिक दलों को दी चेतावनी, क्या अंतरिम PM को लेकर बन गई सहमति

Ajaz Khan पर FIR, गैंगस्टर सलमान लाला को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी वि‍वादित रील, अब पुलिस से मांगने लगे माफी

MP सरकार किसानों के साथ, CM डॉ. मोहन यादव बोले- नहीं होने देंगे किसी तरह का नुकसान

अगला लेख