PM मोदी करेंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन, 16 लाख लड्डुओं से होगा नागरिकों का मुंह मीठा

अवनीश कुमार
रविवार, 12 दिसंबर 2021 (13:05 IST)
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं और अगर सूत्रों की मानें तो इस दिन को यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगभग 7 लाख परिवारों के मुंह मीठा कराने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए लगभग 16 लाख लड्डू बनवाए जा रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट व खाद्य और रसद विभाग को मिठाई व्यवस्था कराने से लेकर बंटवाने तक की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

यादगार होगा उद्घाटन : प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर सैकड़ों की संख्या में संत-महंत जुड़ेंग। बताया जा रहा है कि उद्घाटन के ठीक बाद काशी शहर और आसपास के लोगों तक इस आयोजन का प्रसाद बांटने की योजना है।

करीब 16 लाख लड्डू बनाए जा रहे हैं, जिन्हें 7 लाख घरों में 15 हज़ार टोलियों के ज़रिए पहुंचाया जाएगा।बताया जा रहा है कि पहली बार पूरे काशी में इतने व्यापक स्तर पर घर-घर प्रसाद भेजा जाएगा, जिसके चलते वाराणसी में होने वाले इस उद्घाटन को याद रखा जाएगा, जिसको लेकर व्यापक तैयारियां कर ली गई हैं।

क्या बोले जिम्मेदार : काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सीईओ सुनील वर्मा ने बताया कि उद्घाटन के ठीक बाद प्रसाद के रूप में बेसन के लड्डू घर-घर बांटे जाएंगे। बड़े लड्डू हर पैकेट में दो-दो और यदि छोटे आकार के लड्डू होंगे तो चार-चार बांटे जाएंगे। ट्रस्ट की ओर से ये व्यवस्था की गई है। लड्डू बनाने का ऑर्डर दिया जा चुका है। वाराणसी के खाद्य और रसद विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख