पीएसी में मोदी को बुलाने की मांग उठने की संभावना

Webdunia
सोमवार, 9 जनवरी 2017 (23:45 IST)
नई दिल्‍ली। संसद की लोकसभा समिति में नोटबंदी पर रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल के जवाबों से संतुष्ट न होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की मांग उठ सकती है। समिति के अध्यक्ष केवी थामस ने सोमवार को यहां बताया समिति की 20 जनवरी को होने वाली बैठक में पटेल तथा वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को नोटबंदी पर जवाब देने के लिए बुलाया गया है। 
         
इस बीच 22 सदस्‍यीय इस समिति के एक सदस्य ने बताया कि यदि रिजर्व बैंक के गवर्नर और वित्त सचिव अशोक लवासा तथा आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास के जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए  तो समिति में वित्तमंत्री अरुण जेटली और यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुलाने की मांग हो सकती है। 
         
समिति ने रिजर्व बैंक के गर्वनर और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से पूछा है कि क्या नोटबंदी से कालाधन बाहर आया है, इस फैसले में कौन-कौन से लोग शामिल थे, नोटबंदी के बाद बैंकों में कितने पैसे वापस आए और इस कदम से आम आदमी कैसे प्रभावित हुआ है। 
         
समिति में शामिल कुछ विपक्षी सदस्यों का यह भी कहना है कि जिम्मेदार सांसद होने के नाते वे समिति के कामकाज में और प्रधानमंत्री तथा जेटली को बुलाने पर सर्वसम्मति से आगे बढ़ना चाहेंगे। 
        
एक कांग्रेस सदस्य ने कहा, हम भाजपा सांसदों को याद दिलाना चाहते हैं कि जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार थी तो उन्होंने टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन के मुद्दे पर किस तरह बर्ताव किया था। वर्ष 2011 में मुरली मनोहर जोशी पीएसी के अध्यक्ष थे। उन्होंने उस समय पीएसी में शामिल विपक्षी सदस्यों के साथ-साथ इस मामले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पीसी चाको के साथ टकराव का रास्ता अपनाया था। 
         
अंत में तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने अभूतपूर्व फैसला लिया था। उन्होंने दोनों समितियों से परस्पर सहयोग के साथ काम करने का आग्रह किया था। 
       
पीएसी सर्वसम्मति से काम करती है। पीएसी में भाजपा के निशिकांत दुबे, किरीट सोमैया और अनुराग ठाकुर जैसे मुखर सदस्यों के अलावा जनार्दन सिंह सिगरीवाल और अभिषेक सिंह हैं। इसमें तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय और समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल भी हैं। समिति के अध्यक्ष थॉमस के अलावा कांग्रेस शांताराम नाइक, सत्यव्रत चतुर्वेदी और भुवनेश्वर कलीता इसके सदस्यों में शामिल हैं। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

नवीनतम

LIVE:जीएसटीआर-1 दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाई

मेरी रिस्‍क लेने की क्षमता अभी खत्‍म नहीं हुई, मैं रिस्‍क लेता रहूंगा, पॉडकास्‍ट में क्‍या बोले पीएम मोदी?

PM Modi Podcast : अमेरिकी वीजा रद्द होने पर कष्‍ट हुआ था, तब ही यह संकल्‍प ले लिया था कि...

वन क्षेत्र और वन्य जीवों की गतिविधियों में वृद्धि प्रदेश की उपलब्धि : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

HMPV को लेकर मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट, नई रिसर्च में दावा, बच्चों को अधिक खतरा

अगला लेख