प्रियंका गांधी ने दाखिल किया नामांकन, राहुल बोले- वायनाड को मिलेंगे 2 सांसद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 (13:53 IST)
Priyanka Gandhi Vadra files nomination from Wayanad: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड उपचुनाव के लिए बुधवार को नामांकन दाखिल किया। प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए उम्मीदवार के तौर पर चुने जाने के बाद सम्मानित महसूस कर रही हूं। वहीं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि संसद में वायनाड की जनता का प्रतिनिधित्व करने के लिए दो सांसद होंगे। 
 
प्रियंका ने नामांकन भरने से पहले रोड शो किया। जब प्रियंका नामांकन के लिए पहुंचीं तो उनके साथ उनकी मां एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं पति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे। 

रोड शो में दिखाई ताकत :  प्रियंका ने अपने भाई व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ कालपेट्टा स्थित नए बस स्टैंड से रोड शो का नेतृत्व किया। जैसे-जैसे रोड शो आगे बढ़ा, प्रियंका और राहुल ने भारी भीड़ की ओर हाथ हिलाया और एक छोटी बच्ची को गाड़ी में भी बिठाया। बच्ची कुछ देर उनके साथ रही। वाहन के आगे, साथ और पीछे चल रहे यूडीएफ कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने राहुल गांधी और प्रियंका के पक्ष में नारे लगाए।
 
सुबह से प्रतीक्षा कर रहे यूडीएफ कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ-साथ सभी आयु वर्ग के आम लोगों ने प्रियंका और राहुल गांधी की तस्वीरों, पार्टी के रंगों वाले गुब्बारों से और ढोल बजाकर उनका स्वागत किया। रोडशो के लगभग दो किलोमीटर लंबे मार्ग के दोनों ओर कांग्रेस और उसकी सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के रंगों वाले गुब्बारे भी लगे हुए थे।
 
आईयूएमएल के हरे झंडे और कांग्रेस के तिरंगे भी रोडशो के दौरान दिखाई दिए। इस वर्ष अप्रैल में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के रोड शो में आईयूएमएल के हरे झंडे दिखाई नहीं दिए थे, लेकिन प्रियंका के रोडशो में ये दिखाई दिए, हालांकि इनकी संख्या बहुत कम थी। राहुल के रोडशो के दौरान आईयूएमएल के झंडे नदारद होने के बाद माकपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह इस बात से डरी हुई है कि भाजपा क्या कहेगी। इसके बाद भाजपा ने दावा किया था कि कांग्रेस अपनी सहयोगी आईयूएमएल की वजह से शर्मिंदा है।
 
क्या बोलीं प्रियंका : प्रियंका ने कहा कि मैं अपने पिता राजीव गांधी, भाई राहुल गांधी और पार्टी के साथियों के लिए 35 वर्ष तक चुनाव प्रचार कर चुकी हूं। मैं वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए उम्मीदवार के तौर पर चुने जाने के बाद सम्मानित महसूस कर रही हूं। उन्होंने वायनाड के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं वायनाड जिले में भूस्खलन के समय यहां के लोगों द्वारा दिखाए गए साहस से बहुत प्रभावित हुई हूं।
<

A few months ago, I visited Chooralmala and Mundakkai with my brother. I saw the devastation with my own eyes; I saw children who have lost their whole families; I met mothers who have lost their children; I met people whose entire lives have been washed away by the landslide.… pic.twitter.com/x1EdS7f8Qq

— Congress (@INCIndia) October 23, 2024 >
क्या कहा राहुल गांधी : राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों से उनकी बहन प्रियंका का ध्यान रखने और वोट देकर उन्हें संसद में भेजने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संसद में वायनाड की जनता का प्रतिनिधित्व करने के लिए दो सांसद मिलेंगे। यह लोकसभा सीट राहुल गांधी के इस्तीफे की वजह से खाली हुई है। राहुल ने वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ा था। 
 
कांग्रेस ने किसको उतारा : भाजपा ने प्रियंका गांधी के मुकाबले नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है। नव्या सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं एवं करीब एक दशक तक कोझिकोड में पार्षद के रूप में भी काम कर चुकी हैं। नव्या प्रियंका के मुकाबले राजनीति में खुद को ज्यादा अनुभवी बताती हैं। 

वायनाड के चुनावी आंकड़े : वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में वर्ष 2019 के आम चुनाव के मुकाबले भाजपा ने वायनाड में अपनी वोट हिस्सेदारी 5.75 प्रतिशत तक बढ़ाई जब उसके प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने राहुल गांधी को टक्कर दी। राजग उम्मीदवार ने वर्ष 2024 में 1,41,045 वोट हासिल किए, जो 2019 के 78,816 वोट से अधिक हैं। वर्ष 2019 में इस सीट पर राजग के सहयोगी दल बीडीजेएस ने चुनाव लड़ा था। इस बीच, राहुल गांधी की जीत का अंतर वर्ष 2019 के 4,31,770 वोट से घटकर 3,64,422 रह गया। इंजीनियरिंग में स्नातक हरिदास ने राजनीति में लगभग संयोग से प्रवेश किया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

Yuvraj Singh की कैंसर से जुड़ी संस्था के पोस्टर पर क्यों शुरू हुआ बवाल, संतरा कहे जाने पर छिड़ा विवाद

उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी और गृहमंत्री शाह से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

सिख दंगों के आरोपियों को बरी करने के फैसले को चुनौती, HC ने कहा बहुत देर हो गई, अब इजाजत नहीं

भीलवाड़ा में पटाखे फोड़ने को लेकर झड़प, कई लोगों को लिया हिरासत में

आसान नहीं है आदित्य ठाकरे की राह, वर्ली से चुनाव लड़ सकते हैं मिलिंद देवड़ा

बाल संत अभिनव अरोड़ा से गुस्‍साए स्वामी रामभद्राचार्य, स्टेज से उतारा-कहा नीचे उतरो

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में मिलेगा 20 लाख तक का ऋण

क्‍या अब लुटियंस दिल्‍ली में रहती हैं पूर्व पीएम शेख हसीना, बांग्‍लादेश में क्‍यों नहीं थम रहा बवाल?

अगला लेख