Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रियंका गांधी का कटाक्ष, पता नहीं किस दुनिया में रहती हैं वित्तमंत्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें priyanka gandhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (22:40 IST)
Priyanka Gandhi's sarcasm:  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाद्रा ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को नई दिल्ली में कहा कि पता नहीं कि वह किस दुनिया में रहती हैं कि उन्हें महंगाई और बेरोजगारी नहीं दिखाई दे रही है। सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य में गिरावट के पीछे कई घरेलू और वैश्विक कारण हैं।ALSO READ: प्रियंका गांधी ने कहा, मणिपुर सीएम को बहुत पहले ही दे देना चाहिए था इस्तीफा
 
उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय मुद्रास्फीति दहाई के अंक में थी और 10 से अधिक पहुंच गई थी, लेकिन अब ऐसी स्थिति बिलकुल नहीं है। इस पर प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि मैं नहीं जानती कि वह (वित्तमंत्री) किस दुनिया में रहती हैं। वह कह रही हैं कि बेरोजगारी नहीं बढ़ी है, महंगाई नहीं बढ़ी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Gold Rate : 7 दिनों बाद सस्ता हुआ सोना, इतने गिरे दाम