जेएनयू प्रोफेसर जौहरी की गिरफ्तारी की मांग, छात्रों की पुलिस से झड़प

Webdunia
सोमवार, 19 मार्च 2018 (23:29 IST)
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों ने सोमवार को प्रोफेसर अतुल जौहरी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विश्वविद्यालय से वसंतकुंज पुलिस थाने तक विरोध मार्च निकाला। प्रोफेसर जौहरी के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न की नौ शिकायतें हैं। इस दौरान पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़पें भी देखी गईं।


प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा, पुलिस के साथ झड़प का हमारा कोई इरादा नहीं है। हम चाहते हैं कि पुलिस आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार करे। सूत्रों के अनुसार, हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया था।

इससे पहले दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी जेएनयू प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ शिकायतकर्ताओं के समर्थन में आगे आईं। आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में नौ शिकायतें मिली हैं और इस मामले में उसे नोटिस भी जारी किए हैं।

सुश्री मालीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, जेएनयू में नौ लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला बहुत चौंकाने वाला है। आरोपी आदतन अपराधी है। इससे अधिक चौंकाने वाला यह तथ्य है कि आरोपी को दिल्ली पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।

डीसीडब्ल्यू इस मामले में नोटिस जारी कर रहा है। हम शिकायतकर्ताओं के साथ हैं। जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने ट्वीट किया, दिल्ली के न्यायप्रिय नागरिकों से अनुरोध किया कि वे शाम छह बजे वसंतकुंज पुलिस थाने पहुंचें और शिकायतकर्ताओं के समर्थन में आगे आएं। कांग्रेस पार्टी भी पीड़ितों के समर्थन में आगे आई और कहा, विश्वविद्यालयों को सुरक्षित स्थान माना जाता है।

यह वाकया बहुत चौंकाने वाला है कि नौ शिकायतकर्ताओं के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। हम प्रदर्शनकारियों के साथ हैं और जेएनयू प्रशासन से मांग करते हैं कि तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रोफेसर जौहरी को निलंबित करें। गुरुवार रात वसंतकुंज पुलिस थाने में छात्रों ने प्रोफेसर जौहरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

अमेरिकी एयरफोर्स की मददगार बनी भारतीय वायुसेना, दूर की USF C-17 विमान की खराबी

ISRO का 101वां मिशन असफल, तीसरा चरण पार नहीं कर पाया PSLV रॉकेट

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

अगला लेख