जेएनयू प्रोफेसर जौहरी की गिरफ्तारी की मांग, छात्रों की पुलिस से झड़प

Webdunia
सोमवार, 19 मार्च 2018 (23:29 IST)
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों ने सोमवार को प्रोफेसर अतुल जौहरी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विश्वविद्यालय से वसंतकुंज पुलिस थाने तक विरोध मार्च निकाला। प्रोफेसर जौहरी के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न की नौ शिकायतें हैं। इस दौरान पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़पें भी देखी गईं।


प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा, पुलिस के साथ झड़प का हमारा कोई इरादा नहीं है। हम चाहते हैं कि पुलिस आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार करे। सूत्रों के अनुसार, हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया था।

इससे पहले दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी जेएनयू प्रोफेसर अतुल जौहरी के खिलाफ शिकायतकर्ताओं के समर्थन में आगे आईं। आरोपी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में नौ शिकायतें मिली हैं और इस मामले में उसे नोटिस भी जारी किए हैं।

सुश्री मालीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, जेएनयू में नौ लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला बहुत चौंकाने वाला है। आरोपी आदतन अपराधी है। इससे अधिक चौंकाने वाला यह तथ्य है कि आरोपी को दिल्ली पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।

डीसीडब्ल्यू इस मामले में नोटिस जारी कर रहा है। हम शिकायतकर्ताओं के साथ हैं। जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने ट्वीट किया, दिल्ली के न्यायप्रिय नागरिकों से अनुरोध किया कि वे शाम छह बजे वसंतकुंज पुलिस थाने पहुंचें और शिकायतकर्ताओं के समर्थन में आगे आएं। कांग्रेस पार्टी भी पीड़ितों के समर्थन में आगे आई और कहा, विश्वविद्यालयों को सुरक्षित स्थान माना जाता है।

यह वाकया बहुत चौंकाने वाला है कि नौ शिकायतकर्ताओं के साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। हम प्रदर्शनकारियों के साथ हैं और जेएनयू प्रशासन से मांग करते हैं कि तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रोफेसर जौहरी को निलंबित करें। गुरुवार रात वसंतकुंज पुलिस थाने में छात्रों ने प्रोफेसर जौहरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

महाराष्ट्र में उद्धव और राज ठाकरे क्‍यों आए साथ, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिया जवाब

भोपाल में 90 डिग्री मोड़ वाले आरओबी के बाद इंदौर में बन रहे पुल के डिजाइन पर उठे सवाल, सांसद ने लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र

Starlink को INSPACe की हरी झंडी, भारत में 5 साल तक Satellite Internet

Gold : सस्ता हो रहा है सोना, चांदी के भावों में भी गिरावट, जानिए क्या रहे दोनों के दाम

दम घुटने से डॉग की हुई दर्दनाक मौत, कार में बंद कर गया था मालिक, घटना का वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख