जल संकट को लेकर BJP का AAP सरकार के खिलाफ हल्‍लाबोल, जल बोर्ड ऑफिस पर किया पथराव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 16 जून 2024 (14:20 IST)
Protest against delhi government : राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आप पर तीखा हमला करते हुए भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने थे तो दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपए के मुनाफे में था।

उन्होंने कहा, केजरीवाल के पास एक वर्ष से ज्यादा समय तक दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष पद का प्रभार रहा। यह अजीब और आश्चर्यजनक है कि एक वर्ष से अधिक समय की ऑडिट रिपोर्ट गायब है और जल बोर्ड भारी कर्ज में डूबा है। सचदेवा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री पानी चोरी कर रहे हैं और दिल्ली में टैंकर माफिया चला रहे हैं।

प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में अचानक पथराव कर दिया। साउथ दिल्ली के छतरपुर स्थित दिल्ली जल बोर्ड के फीलिंग पॉइंट पर महिलाओं का गुस्सा फूटा और पुलिस की मौजूदगी में जल बोर्ड ऑफिस पर पथराव करके उसके शीशे तोड़ दिए गए।
<

दिल्ली में पीने की पानी की समस्या को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री @Virend_Sachdeva के नेतृत्व में केजरीवाल सरकार के ख़िलाफ़ दिल्ली भाजपा का लक्ष्मी नगर में प्रदर्शन। pic.twitter.com/AWMPZwufVE

— BJP Delhi (@BJP4Delhi) June 16, 2024 >
वहीं दूसरी ओर जल संकट को लेकर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा, कल ऊपरी यमुना नदी बोर्ड की बैठक में हिमाचल प्रदेश ने दोहराया है कि वह दिल्ली को पानी देने के लिए तैयार है। हिमाचल प्रदेश ने स्पष्ट किया है कि ऊपरी यमुना के अपने हिस्से के पानी में से उसके पास 130 क्यूसेक अतिरिक्त पानी है।

आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। दिल्ली ने हरियाणा से मानवीय अपील की है, जिसमें राज्य से दिल्ली के लिए कुछ अतिरिक्त पानी छोड़ने का आग्रह किया गया है। आतिशी ने दिल्ली के लोगों से विशेष आग्रह किया कि वे उपलब्ध पानी का सचेत और सावधानीपूर्वक उपयोग करें।

पानी की पाइपलाइन की सुरक्षा का अनुरोध : राष्ट्रीय राजधानी में गहराए जल संकट के मद्देनजर दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र लिखकर कई प्रमुख पाइपलाइन की सुरक्षा और गश्त करने के लिए अगले 15 दिन तक पुलिसकर्मियों को तैनात करने का अनुरोध किया है।
 
मंत्री ने पत्र में कहा कि दिल्ली भीषण गर्मी और जल संकट से जूझ रही है। आतिशी ने कहा, यमुना नदी में कम पानी छोड़े जाने के कारण पानी की मात्रा में 70 एमजीडी की गिरावट आई है, जिससे दिल्ली के कई इलाके जल संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में पानी की एक-एक बूंद कीमती है।
 
उन्होंने पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने मुख्य जल वितरण नेटवर्क के लिए गश्ती दल तैनात किए हैं। जल वितरण नेटवर्क नदी में छोड़े गए पानी को जल शोधन संयंत्रों तक पहुंचाता है और फिर वहां से शहर के विभिन्न हिस्सों के भूमिगत जलाशयों तक आपूर्ति की जाती है।
 
आतिशी ने कहा, हमने इस काम में मदद लेने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की देखरेख में कई टीम भी तैनात की हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के गश्ती दल ने शनिवार को दक्षिण दिल्ली पाइपलान में रिसाव की जानकारी दी थी जो सोनिया विहार जल शोधन संयंत्र से दक्षिणी दिल्ली के इलाकों तक पानी पहुंचाने वाली मुख्य पाइपलाइन है। आतिशी ने कहा, गढ़ी मेडू में डी.टी.एल. सबस्टेशन के पास पाइपलाइन में रिसाव हुआ था।
 
आतिशी ने कहा, हमारे गश्ती दल को पता चला कि पाइपलाइन में 375 एम.एम. के कई बड़े बोल्ट और 12 इंच का एक बोल्ट कटा हुआ था जिससे रिसाव हो रहा था। उन्होंने कहा, इससे पता चलता है कि पाइपलाइन में कुछ गड़बड़ी की गई है या उसमें जानबूझकर तोड़फोड़ की गई है। आतिशी ने शरारती तत्वों को इनमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने से रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात करने का अनुरोध किया।
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

Bank Fraud : हरियाणा में एक और कांग्रेस MLA पर गिरी ED की गाज, बेटे समेत अन्य लोगों की 44 करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति जब्त

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Monkeypox को लेकर सरकार ने दिया बड़ा आदेश

J&K Election : CM योगी ने बताया, किसने बनाया जम्मू कश्मीर को आतंकवाद का गोदाम

Himachal Pradesh Name Plate Controversy : योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

अगला लेख