जल्लीकट्‍टू के समर्थन में उग्र प्रदर्शन, हजारों प्रदर्शनकारी डटे

Webdunia
बुधवार, 18 जनवरी 2017 (20:07 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु के परंपरागत जल्लीकट्‍टू पर प्रतिबंध के विरुद्ध प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। करीब 4000 से ज्यादा प्रदर्शनकारी चेन्नई के मरीना बीच पर डटे हुए हैं। इस बड़े प्रदर्शन में छात्रों, आईटी कंपनियों के कर्मचारियों तक शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों के पक्ष में समर्थन बढ़ता ही जा रहा है। कई बड़े फिल्मी सितारे भी प्रदर्शन के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं।

क्या है जलिकट्टू, कैसे खेला जाता है देखिए वीडियो
 
हमारे चेन्नई ब्यूरो के अनुसार, जल्लीकट्‍टू पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन मंगलवार को सुबह मदुरै से शुरू हुआ था, लेकिन जब पुलिस ने करीब 200 लोगों को वहां से गिरफ्तार कर लिया तो यह प्रदर्शन पूरे राज्य में फैल गया। राज्य के मंत्री डी. जयकुमार ने मंगलवार रात को प्रदर्शनकारियों से बातचीत भी की थी, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। प्रदर्शनकारियों का कहना कि जब तक केंद्र सरकार उनकी मांग नहीं मानेगी, वे प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे। उनका मांग है कि जल्लीकट्टू से प्रतिबंध हटे और पेटा पर प्रतिबंध लगाया जाए। 
 
तमिलनाडु में कई जगह प्रदर्शन : कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित हजारों युवक लगातार दूसरे दिन मरीना बीच पर इकट्ठा होकर जलीकट्टू के आयोजन की मांग कर रहे थे। मदुरै जिले के अवुनीयपुरम, पलमेडू और अलंगनल्लूर में पोंगल के दौरान जलीकट्टू का आयोजन शुरू हो गया था। इसके बाद तमिलनाडु के कई हिस्सों में लोग इसके पक्ष में एकजुटता दिखाते हुए सड़कों पर उतरकर इसके आयोजन की मांग करने लगे। 
 
मदुरै और चेन्नई के अलावा कोयम्बटूर, तंजावूर, कुड्डालोर, डिंडीगुल, पुडुकोट्टई, कन्याकुमारी, विरूद्धनगर, तिरूचिरापल्ली, रामनाथपुरम, नागापट्टिनम, तिरूवरूर, थेनी, तिरूनवेली, शिवगंगा और अन्य जिलों में भी युवा विशेषकर छात्र-छाएाएं प्रदर्शन कर रहे थे। 
 
यह प्रदर्शन बिना किसी नेतृत्व के हो रहा है। प्रदर्शनकारी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी मीडिया पर भी गुस्सा हैं कि वह प्रदर्शन को कवरेज नहीं दे रहा है। 
 
पुड्‍डुचेरी में भी प्रदर्शन : पुड्डुचेरी में भी जल्लीकट्टु के समर्थन में छात्रों और युवकों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्रों ने मंगलवार को अपनी कक्षाओं का बहिष्कार किया था और एएफटी मैदान पर धरना दिया। प्रदर्शनकारी बुधवार सुबह फिर धरने पर बैठे। प्रदर्शनकारी जल्लीकट्‍टू पर प्रतिबंध हटाने तथा पेटा पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर नारे लगाए। एएफटी मैदान पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 
 
हाईकोर्ट का दखल से इंकार : तमिलनाडु में जलीकट्टू पर जारी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जगह-जगह लोग इसके समर्थन और विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच मद्रास उच्च न्यायालय ने इस मामले में दखल देने से इंकार कर दिया। 
 
पन्नीरसेल्वम मोदी से मिलेंगे : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने जलीकट्टू के मुद्दे पर छात्रों और युवाओं से राज्य भर में किए जा रहे प्रदर्शन को समाप्त करने की अपील करते हुए कहा है कि वह गुरुवार को इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पन्नीरसेल्वम ने कहा कि वह मोदी से मिलकर गत तीन वर्षों से सांडों को काबू करने के खेल जलीकट्टू पर लगी रोक तत्काल प्रभाव से हटाने के लिये अध्यादेश लाने की मांग करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार तमिलों की भावनाओं के साथ जुड़े इस खेल पर लगी रोक को हटाने के हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने आशा जताई कि उच्चतम न्यायालय इस मामले में तमिलों की भावनाओं का खयाल रखते हुए फैसला देगा। 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है कल्पवास? कुंभ में लगेगा कल्पवास वालों का मेला

असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी पर कसा तंज, बोले- खुदाई भी करा रहे हैं और चादर भी भेज रहे...

PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग जाति के नाम पर जहर फैला रहे

किसे मिला था पहला भारत रत्न, जानिए इस सम्मान से जुड़े नियम

दिग्गजों के टकराव के कारण अटकी मध्यप्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची?

सभी देखें

नवीनतम

आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल दिया, रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान

रुपए में आई गिरावट, क्‍या बढ़ेगी महंगाई, विशेषज्ञों ने जताई यह उम्‍मीद

अरविंद केजरीवाल ने कहा- PM मोदी ने दिल्‍ली सरकार को गालियां दीं, सुनकर बुरा लगा, लोग करारा जवाब देंगे

Delhi Assembly Election 2025 : प्रियंका गांधी के गाल की तरह बना दूंगा दिल्ली की सड़कें, बोले- रमेश बिधूड़ी, कांग्रेस ने बताया- RSS के संस्कार

OYO ने बदली पॉलिसी, अब ऐसे लोगों को नहीं मिल सकेंगे रूम्स, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम

अगला लेख