118 ऐप्स पर बैन के बाद बौखलाया चीन, दिया यह बयान

Webdunia
बुधवार, 2 सितम्बर 2020 (20:00 IST)
नई दिल्ली। भारत सरकार ने लोकप्रिय गेमिंग ऐप पबजी सहित 118 अन्य मोबाइल ऐप पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया। सरकार ने संप्रभुता, अखंडता और रक्षा के लिए खतरनाक मानते हुए इन पर पाबंदी लगा दी। प्रतिबंधित ऐप में बायदू, बायदू एक्सप्रेस एडिशन, टेनसेंट वॉचलिस्ट, फेसयू, वीचैट रीडिंग और टेनसेंट वेयुन के अलावा पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट शामिल हैं। ऐप्स पर हुए डिजिटल स्ट्राइक के बाद चीन बौखला गया।

ALSO READ: जानिए कौन-कौनसी चीनी मोबाइल ऐप्स हुईं बंद, देखिए पूरी लिस्ट
 
चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने ट्‍वीट में लिखा कि मोदी सरकार ने गिरती अर्थव्यवस्था से ध्यान हटाने के लिए ऐसा कदम उठाया है। मोदी सरकार का यह कदम अवसरवादिता का दिखाता है। सरकार ने इससे पहले 59 ऐप को प्रतिबंधित किया था, जिसमें लोकप्रिय ऐप TikTok भी शामिल था। इसके बाद जुलाई में भारत सरकार ने 47 और ऐप को बैन किया था।

भारत की आईटी मिनिस्ट्री द्वारा जारी आदेश के अनुसार PUBG के अतिरिक्त Baidu, APUS लॉन्चर प्रो जैसे ऐप को सरकार ने प्रतिबंधित किया है। सरकार के अनुसार ये ऐप्स प्रायवेसी के उल्लंघन के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बताए गए हैं। इस लिस्ट में गेमिंग चायनीज ऐप्स शामिल हैं। 

आईटी मिनिस्ट्री को विभिन्न प्लेटफॉर्म्स से इन ऐप्स को कई शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों में एंड्रॉयड व आईओएस जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ मोबाइल ऐप्स यूजर्स का डेटा चुराकर देश से बाहर के सर्वरों पर स्टोर किए जाने की रिपोर्ट भी शामिल है।

आईटी मिनिस्ट्री ने कहा कि इन सूचनाओं का संकलन, इनका विश्लेषण आदि ऐसे तत्व कर रहे हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की रक्षा के लिए खतरा हैं। यह अंतत: भारत की संप्रभुता और अखंडता पर जोखिम उत्पन्न करता है। यह बेहद गंभीर मसला है, जिसके लिए तुरंत कार्रवाई की जरूरत थी। ऐसे ऐप्स भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरा हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में LPG सिलेंडर से हुआ गैस रिसाव, आग लगने से नाबालिग भाई बहन की मौत

दिल्ली में 7 वर्षीय बच्ची की गला रेतकर हत्या, पिता और उसके परिचित पर संदेह

मुझे आधे घंटे तक रोका, ईद पर ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी, अखिलेश का योगी पर हमला

म्यांमार के भूकंप में 700 से अधिक मुसलमानों की मौत, 60 मस्जिदें क्षतिग्रस्त या नष्ट

दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़ के दौरान महिला माओवादी ढेर, हथियार और गोला बारूद बरामद

अगला लेख