किरण बेदी ने पुडुचेरी में वीआईपी गाड़ी में सायरन पर लगाया बैन

Webdunia
सोमवार, 6 जून 2016 (10:24 IST)
पुड्डुचेरी की गर्वनर किरण बेदी ने आदेश दिया है कि अब यहां अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) के वाहनों पर अब किसी तरह का कोई सायरन नहीं लगा होगा। किरण बेदी ने निर्देश दिए कि अग्निशमन सेवा और एंबुलेंस जैसे आपातकालीन सेवा के अलावा किसी वीआईपी के वाहनों पर अब किसी तरह का कोई सायरन नहीं लगा होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राजनिवास के एस्कॉर्ट और पायलट वाहनों पर भी यह लागू किया जाना चाहिए। पुड्डुचेरी राजनिवास से जारी एक नोट के मुताबिक, वीआईपी लोगों की कारों और अन्य वाहनों को आम जनता के लिए ट्रैफिक को रोकने जैसा कोई विशेषाधिकार नहीं दिया जाएगा। उन्होंने साथ ही कहा कि यातायात पुलिस को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मौजूदगी और नियमों के पालन को भी सुनिश्चित करना चाहिए जिससे लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो।
 
पर्यावरण दिवस के मौके पर रविवार को किरन बेदी ने नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर सफाई कार्य किया। मास्क, दस्ताने और पीले रंग की टोपी पहनकर लाल बहादुर शास्त्री पथ और गिंगी सलाई में नगर निगम कर्मचारियों के साथ मिलकर उन्होंने कचरा हटाया।
 
उन्होंने कहा कि वो हर रविवार को नगर निगम कर्मचारियों के साथ मिलकर मैं कचरा हटाने के अभियान में हिस्सा लूंगी क्योंकि मेरा इरादा यह सुनिश्चित करना है कि पुडुचेरी एक स्वच्छ शहर बने। पुलिस और नगर निगम कर्मचारी बहुत महत्वपूर्ण वर्ग हैं और इन दोनों वर्गों से जुड़े हुए लोगों की बेहतरी का ध्यान रखा जाना चाहिए।
 
बेदी ने कहा कि वह लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा नहीं कर रही हैं। अपने वादे के अनुसार बेदी ने इन दोनों स्थानों पर जाने के लिए अपने पायलट या एस्कार्ट वाहन में सायरन के इस्तेमाल से परहेज किया।

Show comments

जरूर पढ़ें

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video

पहलगाम नरसंहार : क्या फिर LoC पार कर भारतीय सैनिक मचाएंगे तबाही

नम आंखों से लौटे पाकिस्तान, कोई मां से बिछड़ा तो किसी ने रिश्तेदारों को छोड़ा

सभी देखें

नवीनतम

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

ईरान के बंदरगाह पर हुए विस्फोट में 40 की मौत, 1000 लोग घायल

70 साल बाद पहली बार मंदिर परिसर से बाहर निकलेंगे हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी, रामलला के करेंगे दर्शन

Indore में एमपी टेक ग्रो कॉन्क्लेव 2025, CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- 20000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव, 75 हजार नौकरियों की संभावनाएं

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

अगला लेख