नई दिल्ली। जम्मू श्रीनगर हाईवे पर सीआरपीएफ की बस पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए। हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली है। भारत सरकार ने इस कायराना हमले पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवरेट नेशन का दर्जा छीन लिया है। साथ ही सुरक्षाबलों को पलटवार की पूरी तरह से छूट दे दी गई है।मामले से जुड़ी हर जानकारी...
- भारत ने पाकिस्तान से भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस बुलाया
- ऐन वक्त पर पाकिस्तानी मीडिया के लिए डिनर रद्द किया गया
- भारत ने दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त सोहेल महमूद को बुलाकर फटकार लगाई
- जम्मू कश्मीर में हुर्रियत नेताओं से सुरक्षा हटाने के निर्देश
- पुलवामा आतंकी हमले के बाद पुलिस ने 7 युवकों को हिरासत में लिया
- पुलवामा, अवंतीपुरा से हिरासत में लिए युवकों पर हमले की योजना में शामिल होने का संदेह
- हमले की योजना पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनाई थी, जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है
- कामरान, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अवंतीपुरा और त्राल इलाके में सक्रिय है
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथसिंह, केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
- पुलवामा आंतकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के बहादुर जवानों के पार्थिव शरीर पालम हवाई अड्डे पहुंचे
- वायुसेना के सी-17 विमान से राजधानी दिल्ली लाए गए शहीदों के पार्थिव शरीर
- दिल्ली के पालम हवाई अड्डे से पार्थिव शरीर जवानों के घर भेजे जाएंगे
- प्रधानमंत्री मोदी गृहमंत्री राजनाथसिंह और भी पालम एयरपोर्ट पर मौजूद
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी एयरपोर्ट पहुंचे
- महाराष्ट्र के शहीद जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए सहायता की घोषणा
- देवेंद्र फडणवीस ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सहायता राशि का ऐलान किया
- पुलवामा आंतकी हमले में महाराष्ट्र के संजय राजपूत और नीतिन राठौड़ शहीद हुए हैं
- शुरुआती जांच में खुलासा। विस्फोट में यूरिया अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल।
- शिवसेना की मांग, पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे तुरंत प्रतिबंध।
- संसद का संयुक्त सत्र बुलाकर पाकिस्तान पर कार्रवाई का फैसला हो।
- बड़ा फैसला, जब सुरक्षाबलों का काफिला गुजरेगा तो आम वाहनों को नहीं गुजरने दिया जाएगा।
- जम्मू कश्मीर में बदले जा सकते हैं राज्यपाल। कोई पूर्व सैन्य अधिकारी हो सकता है अगला राज्यपाल।
- भारत ने फाक उच्चायुक्त को बुलाकर लगाई फटकार। कहा- जैश ए मोहम्मद पर हो कड़ी कार्रवाई।
- पुलवामा हमले पर सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी
- पुलवामा हमले पर शनिवार को सर्वदलीय बैठक।
- केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह ने श्रीनगर के अस्पताल में घायल जवानों से मुलाकात की।
- राजनाथ जवानों की पार्थिव देह को कांधा भी दिया।
- हुर्रियत पर परोक्ष निशाना साधते हुए राजनाथ ने कहा कि कश्मीर में आईएसआई से पैसे लेने वाले लोग भी हैं।
- घायल जवान ने राजनाथ को बताया कि किस तरह हुआ हमला। मैंने फिदायीन को देखा।
- बाबा रामदेव ने कहा, अब आरपार की लड़ाई हो जानी चाहिए।
- अब तक 36 शवों की पहचान हो चुकी है।
- झांसी में मोदी गरजे, सेना को बदला लेने की इजाजत देंगे। जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा।
- सेना को कार्रवाई का स्थान, वक्त और स्वरूप तय करने की मंजूरी दे दी है।
- पुलवामा के गुनाहगारों को सजा जरूर मिलेगी। सेना की ताकत पर पूरे देश को भरोसा।
- देशभर में आतंकवाद के खिलाफ गुस्सा।
- शहीदों के परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है।
- आतंकियों के मददगारों को चुकानी होगी बड़ी कीमत।
- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को औरंगाबाद के बेगमपुरा इलाके में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तानी झंडे जलाए।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, देश को बांटने की आतंकवाद की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी।
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बयान, कांग्रेस और पूरा विपक्ष इस समय सरकार और जवानों के साथ।
- आतंक देश को तोड़ नहीं सकता। हमला बहुत ही निंदनीय।
- पुलवामा हमले में यूपी के 12 जवान शहीद। यूपी सरकार ने बताए शहीदों के नाम।
- पुलवामा आतंकवादी हमले की जांच में शामिल होने के लिए NSG के विशेषज्ञों और NIA के जांचकर्ताओं की टीम शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर रवाना हो गई।
- वंदे मातरम एक्सप्रेस की लांचिंग के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारे सुरक्षाबलों को पूरी स्वतंत्रता दे दी गई है।
- मैं समझ रहा हूं कि लोगों का खून खौल रहा है।
- शहीदों के परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है।
- पाकिस्तान को इस हमले की भारी कीमत चुकानी होगी।
- पाकिस्तान के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।
- हमले का देश एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है।
- हम जीतने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
- CCS की बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा, बैठक में शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
- बैठक में पाकिस्तान से एमएनएफ का दर्जा वापस लेने का फैसला।
- जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को दुनिया में करेंगे बेनकाब।
- आतंकी हमले के गुनाहगार और मददगार नहीं बचेंगे।
- जल्द ही श्रीनगर के लिए रवाना होंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह। कुछ ही देर में जारी होगा आधिकारिक बयान।
- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर बोले, पाकिस्तान को हमले की कीमत चुकानी होगी।
- पीएम मोदी की अध्यक्षता में 55 मिनट तक चली CCS की बैठक।
- अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह तुरंत सभी आतंकवादी समूहों को समर्थन और सुरक्षित पनाह देना बंद करे।
- भारतीय युवा कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करेगी।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत भाजपा नेताओं के सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द किए गए।
- CRPF ने आतंकी हमले में 37 जवानों की मौत की पुष्टि की।
- कुछ ही देर में शुरू होगी CCS की बैठक, बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
- बैठक में गृहमंत्री, रक्षामंत्री और वित्तमंत्री भी शामिल होंगे।
- CCS की बैठक के लिए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भारत लौटीं।
- अमेरिका से इलाज कराकर लौटे अरुण जेटली भी बैठक में होंगे शामिल।
- सूत्रों के अनुसार, बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन का फैसला लिया जा सकता है।
- दोपहर 12 बजे पुलवामा जाएंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह।
- NSG व NIA की टीम भी मामले की जांच के लिए जम्मू कश्मीर जाएगी।
- 18 सितंबर 2016 को उरी में हुए आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर लिया था इस आतंकी हमले का बदला।
- हमले के बाद देश में उठी सर्जिकल स्ट्राइक की मांग।
- अमेरिका, रूस और फ्रांस समेत दुनियाभर के देशों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खतरे से लड़ने के लिए वे भारत के साथ खड़े हैं।