पुणे पोर्शे कांड में बड़ा एक्शन, क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े 2 डॉक्टर, क्या है वजह?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 27 मई 2024 (10:22 IST)
पुणे पोर्शे कार एक्सीडेंट केस में क्राइम ब्रांच ने बड़ा एक्शन लिया है। रविवार को यहां क्राइम ब्रांच ने दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पोर्शे कार कांड हिट एंड रन का मामला है। जिसमें दो युवाओं की मौत हो गई थी। इस कांड में क्राइम ब्रांच ने दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। डॉक्टरों पर मेडिकल रिपोर्ट में गड़बड़ी करने और सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप है।

आरोप है कि इन दोनों ने ही आरोपी के ब्लड रिपोर्ट में हेरफेर किया था। पुणे पुलिस ने नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल जांच के लिए ससुन अस्पताल भेजा था। बता दें कि पुणे पोर्शे कांड की पूरे देश में चर्चा है। बीते दिनों शराब के नशे में एक नाबालिग ने अपनी पोर्शे कार से मोटरसाइकिल को रौंद दिया था। इस हादसे में दो इंजीनियरों की मौत हो गई थी।

क्राइम ब्रांच के मुताबिक डॉ. श्रीहरि हरलोर और डॉ. अजय तावरे को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, इन दोनों ने मेडिकल रिपोर्ट में गड़बड़ी की थी और सबूतों से छेड़छाड़ की थी। क्राइम ब्रांच अब इस जांच में जुटी है कि आखिर किसके कहने पर आरोपी नाबालिग की मेडिकल रिपोर्ट में इन डॉक्टरों ने गड़बड़ी की? फिलहाल, दोनों डॉक्टरों से क्राइम ब्रांच की पूछताछ जारी है। इन दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और क्राइम ब्रांच रिमांड लेने की कोशिश करेगी।

दादा पर भी एक्शन : फिलहाल, इस पुणे हिट एंड रन केस में आरोपी, उसके पिता और दादा गिरफ्तार हो चुके हैं। पुणे पुलिस ने शनिवार को 17 वर्षीय आरोपी के दादा को गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा है कि आरोपी के दादा और पिता ने एक्सीडेंट की जिम्मेदारी अपने सिर लेने के लिए ड्राइवर को पैसों का लालच दिया और धमकी भी दी थी। पुलिस का मानना है कि आरोपी के दादा ने ड्राइवर को कैद करके रखा था। फिलहाल, आरोपी का दादा 28 मई तक की पुलिस हिरासत में है। विशाल अग्रवाल और उनके पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 365 (अपहरण) और 368 (गलत तरीके से छिपाना या कैद में रखना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला : बता दें कि पुणे के कल्याणी नगर में पिछले रविवार तड़के पोर्श कार चला रहे नाबालिग चालक ने मोटरसाइकिल से जा रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचल दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गई थी। पुलिस ने दावा किया कि किशोर नशे की हालत में कार चला रहा था। मरने वालों में एक युवक और एक युवती थी। इस मामले में आरोपी किशोर को जेजेबी यानी जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने बुधवार को सुधार गृह भेज दिया।
Edited By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख