पाकिस्तान को बिजली बेचना चाहता है पंजाब, मोदी से मांगी इजाजत

Webdunia
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017 (10:52 IST)
नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य में अतिरिक्त बिजली पाकिस्तान या नेपाल को बेचने के लिए राज्य को अनुमति देने में उनकी मदद मांगी।
 
मुख्यमंत्री ने किसानों और खासकर अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक रहने वाले किसानों के लिए पैकेज की मांग की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों की तर्ज पर उद्योगों को राज्य में छूट देने की भी मांग की।
 
प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान अमरिंदर ने सीमावर्ती क्षेत्रों में किसानों को होने वाली समस्याओं पर चिंता जाहिर की और प्रभावी तथा मजबूत सीमा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय मुआवजे में बढ़ोतरी करने की अपील की।
 
अमरिंदर के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में अंदरूनी मांग पूरी होने के बाद एक हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली है और पड़ोसी पाकिस्तान या नेपाल को बिजली बेचने से राज्य को धन प्राप्त हो सकेगा।
 
उन्होंने कहा कि अमरिंदर ने प्रधानमंत्री को बताया कि पंजाब का गोईंदवाल साहिब ताप विद्युत संयंत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक स्थित है और पाकिस्तान को बिजली की आपूर्ति करना कठिन नहीं होगा।
 
उन्होंने कहा कि नेपाल को बिजली आपूर्ति कर पंजाब को खुशी होगी जो भारत से बिजली खरीदकर अपने यहां कमी को पूरी करना चाहता है और इस बारे में उन्होंने प्रधानमंत्री से सहयोग मांगा।
 
प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद अमरिंदर ने ट्वीट किया, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ काफी सौहार्दपूर्ण बैठक हुई, पंजाब के हित के कई मुद्दों पर चर्चा हुई।' अमरिंदर ने बाद में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की जिन्होंने पंजाब को नरेन्द्र मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

यूपी में बारिश ने ली 18 लोगों की जान, राजस्थान भी पानी पानी, क्या है अन्य राज्यों का हाल?

LIVE: शशि थरूर बोले, देश पहले, पार्टी बाद में

भारत पाकिस्तान मैच के बीच आज होने वाला मैच रद्द, जानिए WCL ने क्यों लिया यह फैसला?

उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर

मानसून सत्र में गूंजेंगे कौनसे मुद्दे, INDIA Alliance की बैठक में बना फुल प्लान, 24 पार्टियां शामिल, AAP ने क्यों बनाई दूरी

अगला लेख