PWD घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र बंसल के यहां एबीसी ने मारा छापा

Webdunia
मंगलवार, 23 मई 2017 (08:20 IST)
नई दिल्ली। एंटी करप्शन ब्यूरो ने सोमवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के घर छापा मारा। माना जा रहा है कि ये छापा पीडब्ल्यूडी घोटाले से जुड़ा जांच के सिलसिले में मारा गया है।
 
हालांकि सुरेंद्र बंसल का मेदांता अस्पताल में निधन सात मई को हो चुका है। बंसल का निधन उस दिन हुआ‍ जिस दिन कपिल मिश्र ने खुलासा किया था। सुरेंद्र बंसल के अलावा इस मामले से जुड़े दो अन्य व्यक्तियों के घर भी एसीबी की टीम गई। इन छापों से क्या कागजात मिले इसका खुलासा बाद में किया जाएगा।
 
एंटी करप्शन ब्यूरो ने कथित पीडब्ल्यूडी घोटाले से जुड़ी अपनी जांच के सिलसिले में कई जगहों की तलाशी ली है। इस घोटाले को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की गई थीं। इनमें एक एफआईआर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिवंगत साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के खिलाफ है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे एफआईआर दर्ज नामों से जुड़े विभिन्न स्थानों पर तलाशी ले रहे हैं। हालांकि, उन्होंने और अधिक ब्योरा देने से इनकार कर दिया। माना जा रहा है आने वाले दिनों में एसीबी, सत्येंद्र जैन को भी नोटिस भेज सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का का नाम इस एफआईआर लिस्ट में नहीं है।
 
पिछले दिनों इस कथित घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थीं, जिनमें सुरेंद्र कुमार बंसल की कंपनी का नाम भी शामिल था। ये एफआईआर रोड्स ऐंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन (RACO) के संस्थापक राहुल शर्मा की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि 2015-16 में दिल्ली में सड़कों और सीवर लाइन के ठेके देने में गड़बडि़यां की गई थीं। आरोप है कि 10 करोड़ के फर्जी बिल बनाए गए और फर्जी कंपनियों को पेमेंट किया गया।
 
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी से निलंबित कपिल मिश्रा ने जब केजरीवाल पर रिश्तखोरी का आरोप लगाया था, तब बंसल के नाम का जिक्र हुआ था। हालांकि बंसल का 7 मई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। कपिल मिश्रा द्वारा बंसल का नाम घसीटे जाने पर आम आदमी पार्टी ने इसे शर्मनाक बताया था। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख