PWD घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र बंसल के यहां एबीसी ने मारा छापा

Webdunia
मंगलवार, 23 मई 2017 (08:20 IST)
नई दिल्ली। एंटी करप्शन ब्यूरो ने सोमवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के घर छापा मारा। माना जा रहा है कि ये छापा पीडब्ल्यूडी घोटाले से जुड़ा जांच के सिलसिले में मारा गया है।
 
हालांकि सुरेंद्र बंसल का मेदांता अस्पताल में निधन सात मई को हो चुका है। बंसल का निधन उस दिन हुआ‍ जिस दिन कपिल मिश्र ने खुलासा किया था। सुरेंद्र बंसल के अलावा इस मामले से जुड़े दो अन्य व्यक्तियों के घर भी एसीबी की टीम गई। इन छापों से क्या कागजात मिले इसका खुलासा बाद में किया जाएगा।
 
एंटी करप्शन ब्यूरो ने कथित पीडब्ल्यूडी घोटाले से जुड़ी अपनी जांच के सिलसिले में कई जगहों की तलाशी ली है। इस घोटाले को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की गई थीं। इनमें एक एफआईआर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिवंगत साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के खिलाफ है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे एफआईआर दर्ज नामों से जुड़े विभिन्न स्थानों पर तलाशी ले रहे हैं। हालांकि, उन्होंने और अधिक ब्योरा देने से इनकार कर दिया। माना जा रहा है आने वाले दिनों में एसीबी, सत्येंद्र जैन को भी नोटिस भेज सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का का नाम इस एफआईआर लिस्ट में नहीं है।
 
पिछले दिनों इस कथित घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थीं, जिनमें सुरेंद्र कुमार बंसल की कंपनी का नाम भी शामिल था। ये एफआईआर रोड्स ऐंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन (RACO) के संस्थापक राहुल शर्मा की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि 2015-16 में दिल्ली में सड़कों और सीवर लाइन के ठेके देने में गड़बडि़यां की गई थीं। आरोप है कि 10 करोड़ के फर्जी बिल बनाए गए और फर्जी कंपनियों को पेमेंट किया गया।
 
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी से निलंबित कपिल मिश्रा ने जब केजरीवाल पर रिश्तखोरी का आरोप लगाया था, तब बंसल के नाम का जिक्र हुआ था। हालांकि बंसल का 7 मई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। कपिल मिश्रा द्वारा बंसल का नाम घसीटे जाने पर आम आदमी पार्टी ने इसे शर्मनाक बताया था। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश के चट्टोग्राम में 3 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़

चक्रवात फेंगल का असर, तमिलनाडु और पुडुचेरी में तेज हवा के साथ बारिश

बिहार के मास्टर जी आखिर क्यों परेशान हैं

LIVE: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आग, 200 गाड़ियां जलकर खाक

ओडिशा में PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, बोले- सत्ता के भूखे लोग सिर्फ झूठ बोलते आए हैं...

अगला लेख