क्या राधे मां के खिलाफ अश्लीलता का अपराध बनता है?

Webdunia
गुरुवार, 27 अगस्त 2015 (22:17 IST)
मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने पूछा कि राधे मां के खिलाफ बंबई पुलिस कानून के तहत अशिष्टता और अश्लीलता का अपराध बनता है या नहीं?
न्यायमूर्ति वीएम कनाडे और न्यायमूर्ति शालिनी फानसाल्कर जोशी की खंडपीठ ने अधिवक्ता फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट की जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान यह सवाल किया। इस याचिका में अश्लीलता, धोखाधड़ी और धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में राधे मां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की गई है।
 
उपनगर बोरीवली पुलिस द्वारा फाल्गुनी की शिकायत पर कार्रवाई करने से कथित रूप से इंकार करने के बाद उन्होंने अदालत से गुहार लगाई है।
 
राधे मां ने याचिका का विरोध किया था और उनके वकीलों ने दावा किया कि सभी उपदेश कमरे के अंदर दिए जाते हैं और इसलिए इसे सार्वजनिक रूप से अश्लीलता फैलाना नहीं माना जा सकता।
 
उच्च न्यायालय ने पूछा, क्या बंबई पुलिस अधिनियम की धारा 110 के तहत अशिष्टता और अश्लीलता का अपराध उनके (राधे मां) के खिलाफ बनता है क्योंकि उनका (राधे मां) दावा है कि यह चारदीवारी के अंदर हुआ। 
 
अदालत ने पिछले सप्ताह शहर पुलिस को हलफनामा दायर करके यह बताने को कहा था कि राधे मां के खिलाफ प्राप्त शिकायतों के संबंध में उसने क्या कदम उठाए हैं। पुलिस ने आज हलफनामा दायर करने के लिए दो हफ्तों का समय और मांगा। हालांकि अदालत ने पुलिस को केवल एक हफ्ते का समय दिया और कहा कि और समय नहीं दिया जाएगा।
 
इससे पहले, राधे मां उस समय विवादों में घिर गई थीं, जब पांच अगस्त को 32 साल की एक महिला ने उपनगर कांदीवली पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उन्होंने उसके ससुरालवालों को दहेज की मांग करने के लिए उकसाया है।
 
कांदीवली पुलिस ने बाद में राधे मां और छह अन्य को इस मामले में तलब किया था जिसके बाद राधे मां पुलिस के सामने पेश हुई थीं। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

महाकुंभ में 62 करोड़ की एंट्री, CM योगी बोले दुर्लभतम घटना

सुरंग में फंसी 8 जिंदगियां, तेलंगाना CM से क्या बोले राहुल गांधी?

सोने ने 50 दिन में दिया 11 प्रतिशत रिटर्न, नए निवेशकों को क्या है एक्सपर्ट्स की चेतावनी?

मन की बात में पीएम मोदी ने बताया, मोटापे से कैसे बचें?

मेलोनी ने किया ट्रंप का समर्थन, इस तरह किया पीएम मोदी को याद

सभी देखें

नवीनतम

CAG रिपोर्ट आज जारी करेगी दिल्ली की BJP सरकार, ‘शीश महल’ और शराब घोटाले से जुड़े राज का होगा पर्दाफाश

PM मोदी के आगमन से शीतकालीन चारधाम यात्रा को लगेंगे पंख : पुष्कर सिंह धामी

Prayagraj Mahakumbh : दिग्विजय सिंह ने संगम के जल की शुद्धता पर उठाए सवाल, बोले- इस तरह रखा जा सकता था साफ

Prayagraj Mahakumbh : महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 63 करोड़ के पार, महाशिवरात्रि स्नान की चल रही है तैयारी

बांग्लादेश में फिर भड़क पड़ी हिंसा, एयरफोर्स बेस पर हुआ हमला, यूनुस सरकार में ऐसा पहला हमला