देश में डर का माहौल, उद्योगपति राहुल बजाज के बयान से बवाल

Webdunia
सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (12:57 IST)
बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज के मुंबई में आयोजित में दिए बयान से बवाल मच गया है। एक कार्यक्रम के दौरान बजाज ने कहा था कि देश में भय का माहौल है और लोग मोदी सरकार की आलोचना करने से डर रहे हैं। इसके बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार का घेराव किया है।
 
क्या कहा था राहुल बजाज ने : राहुल बजाज ने इस कार्यक्रम में कहा था कि हमारे उद्योगपति मित्रों में से कोई भी नहीं बोलेगा पर मैं खुलकर बोलूंगा...एक माहौल बनाया जाना है...जब यूपीए-2 सत्ता में थी तो हम किसी भी आलोचना कर सकते थे...आप (सरकार) अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद हमें यह विश्वास नहीं है कि अगर हम आपकी खुलकर आलोचना करेंगे तो आप इसका स्वागत करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी वाले मीडिया के एक कार्यक्रम में उन्होंने सीधे अमित शाह से ही ये बातें कहीं।
 
ट्‍विटर पर हुए ट्रेंड : बजाज के इस बयान का विडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और बजाज ट्विटर पर ट्रेंड हुए। तमाम ट्विटर यूजर्स ने बजाज की तारीफ की तो कई ने उनके बयान की आलोचना भी की।
 
कांग्रेस ने साधा निशाना : कांग्रेस ने बयान के बहाने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि देश के मौजूदा माहौल पर इस तरह की आवाज उठनी चाहिए। कांग्रेस ने उनकी बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘शुक्र है कोई तो बोल रहा है।
 
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कांग्रेस मुख्यालय में कहा, ‘शुक्र है, कोई तो बोल रहा है। सिर्फ उद्योगपति ही नहीं, हर तबके में अर्थव्यवस्था को लेकर डर का माहौल है।’ उन्होंने कहा कि राजनीति के अलावा अब दूसरे क्षेत्रों से जुड़े लोग भी खुलकर आवाज उठा रहे हैं। इसलिए सभी कहते हैं... ‘हमारा बजाज।’
वित्तमंत्री बोलीं राष्ट्रीय हित को नुकसान : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में राहुल बजाज के इस बयान पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'गृह मंत्री अमित शाह ने उन सवालों का जवाब दे दिया है जिन्हें राहुल बजाज ने उठाया है। सवाल-आलोचनाएं सुनी जाती हैं और उसका हल निकाला जाता है। अपने विचार का प्रचार करने की बजाय जवाब पाने का बेहतर तरीका ढूंढना चाहिए। ऐसे विचार के प्रचार से राष्ट्रीय हित को नुकसान होता है। गृह मंत्री अमित शाह कहा कि आपका सवाल सुनकर मुझे नहीं लगता है कि लोगों में डर होने के आपके दावे पर कोई यकीन करेगा। (Photo courtesy: Twitter)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

अगला लेख